scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमविदेशयूएन में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए भारत ने दिए 8 लाख डॉलर

यूएन में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए भारत ने दिए 8 लाख डॉलर

भारत साल 2018 से ही संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक संचार विभाग (डीजीसी) के न्यूज और मल्टीमीडिया कंटेट को हिंदी में उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त बजटरी सहायता प्रदान कर रहा है.

Text Size:

न्यूयॉर्कः भारत ने यूनाइटेड नेशंस में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए 8 लाख अमेरिका डॉलर का योगदान दिया है. यूनाइटेड नेशंस में देश के डिप्टी स्थायी प्रतिनिधि आर रवींद्र ने 2018 में भारत द्वारा शुरू किए गए उस प्रोजेक्ट के लिए दिया जिसमें पूरी दुनिया में फैले हिंदी बोलने वाले लोगों को यूएन के बारे में सूचना देना था.

यूएन ने जारी अपने एक बयान में कहा, ‘भारत सरकार हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इसके तहत संयुक्त राष्ट्र के लोक सूचना विभाग के साथ साल 2018 में Hindi@UN Project शुरू किया गया ताकि हिंदी भाषा में लोगों की पहुंच को बढ़ाया जा सके और दुनिया भर में लाखों-करोड़ों हिंदी बोलने वाले लोगों तक वैश्विक मुद्दों के बारे में जागरुकता फैलाया जा सके.’

आगे कहा, ‘भारत साल 2018 से ही संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक संचार विभाग (डीजीसी) के न्यूज और मल्टीमीडिया कंटेट को हिंदी में उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त बजटरी सहायता प्रदान कर रहा है.’ 2018 से ही यूएन न्यूज़ को हिंदी में संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट, सोशल मीडिया हैंडल्स और यूएन के हिंदी पेज के जरिए फैलाया जा रहा है.

यूएन न्यूज-हिंदी ऑडियो बुलेटिन (यूएन रेडियो) का प्रसारण भी हर हफ्ते किया जा रहा है.


यह भी पढ़ेंः यूक्रेन युद्ध : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गुतारेस के शांति प्रयासों का समर्थन किया


 

share & View comments