scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशकरतारपुर गुरुद्वारा में मॉडल के फोटोशूट मामले में भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को तलब किया

करतारपुर गुरुद्वारा में मॉडल के फोटोशूट मामले में भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को तलब किया

भारत ने इसे निंदनीय घटना करार देते हुए कहा कि वह उम्मीद करता है कि पाकिस्तानी अधिकारी मामले की 'गंभीरता से जांच' करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया और करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब में पाकिस्तानी मॉडल के फोटोशूट को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की. भारत ने इस घटना को पवित्र धार्मिक स्थल की बेअदबी करार दिया.

भारत ने इसे निंदनीय घटना करार देते हुए कहा कि वह उम्मीद करता है कि पाकिस्तानी अधिकारी मामले की ‘गंभीरता से जांच’ करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब में पाकिस्तानी मॉडल सौलेहा द्वारा परिधान के एक ब्रांड के लिए बिना सिर ढके फोटोशूट कराये जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद सोमवार को इसकी कड़ी आलोचना की गई थी और सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था.

हालांकि, बाद में मॉडल ने इंस्टाग्राम से फोटो हटाने के साथ ही माफी मांगी थी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मामले से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को तलब कर गुरुद्वारा दरबार साहिब में हुई घटना को लेकर भारत ने अपनी गहरी चिंता से उन्हें अवगत कराया.

प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी राजनयिक को बताया गया कि इस घटना से भारत और पूरे विश्व के सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के राज में बिल पास करने की फैक्ट्री बन गई है संसद, विपक्षी सांसदों का निलंबन इसे साबित करता है


 

share & View comments