scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशश्रीलंका के तट पर तेल टैंकर में लगी आग बुझाने में मदद कर रहा भारत, भेजे अतिरिक्त रसायन

श्रीलंका के तट पर तेल टैंकर में लगी आग बुझाने में मदद कर रहा भारत, भेजे अतिरिक्त रसायन

टैंकर में आग लग जाने से उसके चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. अत्यधिक गर्मी से आग फिर से लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: तटरक्षक ने श्रीलंका के तट पर एक टैंकर में लगी आग बुझाने के लिये द्वीपीय पड़ोसी देश के अनुरोध पर अतिरिक्त रसायनिक पदार्थ भेजा है. समुद्री निगरानी एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

भारतीय नौसेना और तटरक्षक 3 सितंबर को मरीन टैंकर न्यू डायमंड में लगी आग बुझाने में श्रीलंकाई नौसेना की मदद कर रहे हैं.

टैंकर में आग लग जाने से उसके चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. आग रविवार को पूरी तरह से बुझा दी गई थी लेकिन अत्यधिक उष्मा के कारण सोमवार देर शाम फिर से आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया है.

तटरक्षक ने एक बयान में कहा कि उसके जहाज अभीक को श्रीलंकाई नौसेना के त्रिंकोमाली बंदरगाह के लिये डेढ हजार किग्रा शुष्क रसायनिक चूर्ण के साथ भेजा गया है. तटरक्षक के एक डोर्नियर विमान को भी वहां भेजा गया है.

बयान में कहा गया है कि श्रीलंकाई नौसेना ने टैंकर की सतह पर अग्निशमन की कोशिशों और आसमान से शुष्क रसायनिक चूर्ण (डीसीपी) के छिड़काव के लिये तटरक्षक से यह सामग्री अतिरिक्त देने का अनुरोध किया था.

तटरक्षक के जहाज सुजय, शौर्य, सारंग और प्रदूषण रोधी पोत समुद्र पहरेदार ने श्रीलंकाई जहाजों के साथ मिल कर मंगलवार को आग पर काबू पा लिया.

श्रीलंकाई नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘…टैंकर से समुद्र में तेल के रिसाव होने का अभी कोई खतरा नहीं है.’

share & View comments