scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशहमास के इजराइल पर हमले को लेकर भारत ने जारी की हेल्पलाइन्स, UK, फ्रांस, जर्मनी ने की बमबारी की निंदा

हमास के इजराइल पर हमले को लेकर भारत ने जारी की हेल्पलाइन्स, UK, फ्रांस, जर्मनी ने की बमबारी की निंदा

भारत ने इजराइल में अपने नागरिकों के लिए आपातकालीन स्थिति में फोन नंबर जारी किया है और मैसेज प्लेटफॉर्म की सुविधा उपलब्ध कराई है. 

Text Size:

तेल अवीव : हमास द्वारा गाजा पट्टी से इजराइल पर रॉकेट हमलों के बाद, इजराइल में भारतीय दूतावास ने शनिवार को अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उनसे सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही भारत समेत दुनिया के देशों ने हमास के हमले की निंदा की है.

एडवाइजरी के मुताबिक, “इज़राइल में वर्तमान हालात को देखते हुए, इज़राइल में रहे रहे सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया जाता है. कृपया सावधानी बरतें, गैरजरूरी आवाजाही से बचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें. अतिरिक्त जानकारी के लिए, कृपया इज़राइली होम फ्रंट कमांड वेबसाइट (https://www.oref.org.il/en या उनकी ओर से तैयारी ब्रोशर (विवरणिका) को देखें. आपातकालीन स्थिति में, कृपया हमसे +97235226748 पर संपर्क करें, या cons1.telaviv@mea.gov.in. पर मैसेज डालें. दूतावास कर्मी किसी भी अन्य मार्गदर्शन के लिए आपके लिए मौजूद रहेंगे.”

शनिवार सुबह दक्षिणी और मध्य इज़राइल में रॉकेटों की बौछार हुई. सुबह 8:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) से यरूशलेम में कई बार सायरन की आवाज़ सुनी गई. सुबह 10:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) फिर से सायरन सुनाई दिया.

इज़राइली राष्ट्रीय सेवा मैगन डेविड एडोम के अनुसार, कम से कम एक रॉकेट सीधे गेडेरोट क्षेत्रीय परिषद की एक इमारत से टकराया, जिससे 60 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई.

इस बीच, भारत में इज़राइल के राजदूत नाओर गिलोन ने भारत के लोगों के समर्थन की सराहना करते हुए कहा, “हम आतंकवाद के सामने मजबूती से खड़े हैं.”


यह भी पढे़ं : ‘न विरोध कर सकते, न समर्थन कर सकते’, उर्दू प्रेस ने लिखा— कास्ट सर्वे को लेकर BJP बड़ी दुविधा में है


हमास लड़ाकों की घुसपैठ और गाजा से मिसाइल हमलों के बाद इजराइल ने पहले ही देश में युद्ध की स्थिति घोषित कर दिया है.

इज़राइल रक्षा बलों ने कहा कि दर्जनों लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में हमास समूह से जुड़े ठिकानों पर हमले कर रहे हैं.

इजराइली वायु सेना ने एक्स पर पोस्ट किया, “इजराइली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अब गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं, ज्यादा जानकारी के लिए इस फॉलो करें”

इस बीच, विश्व नेताओं ने हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइल पर किए गए भयानक हमले की निंदा की.

यूनाइटेड किंगडम (यूके) के प्रधानमंत्री, ऋषि सुनक ने हमले पर दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, “मैं आज सुबह इजराइली नागरिकों के खिलाफ हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए हमलों से स्तब्ध हूं. इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है. हम इज़राइली अधिकारियों संपर्क में हैं और इज़रायल में ब्रिटिश नागरिकों को यात्रा को लेकर सलाह के पालन करना चाहिए.”

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भी इज़राइल पर आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुए पोस्ट किया, “मैं वर्तमान में इज़राइल पर हो रहे आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं. मैं पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रियजनों के साथ अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त करता हूं.”

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने हमास द्वारा शहरों और नागरिकों पर अंधाधुंध रॉकेट हमले समेत इज़राइल पर हमलों की निंदा की.

जर्मन विदेश कार्यालय ने भी गाजा से इजराइल पर रॉकेट हमलों की कड़ी निंदा की.

इजराइल ने ‘युद्ध के लिए तैयार रहने’ का सर्तकता संदेश जारी किया

हमास की तरफ से भारी संख्या में रॉकेट दागे जाने और दक्षिणी इजराइल में उग्रवादियों की घुसपैठ के बाद इजराइल ने शनिवार सुबह ‘‘युद्ध के लिए तैयार रहने’’ का संदेश जारी किया.

हमास के रॉकेट हमले में एक महिला की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हुए हैं.

रक्षा मंत्री के कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने आईडीएफ की आवश्यकताओं के अनुसार आरक्षित सैनिकों के मसौदे को मंजूरी दे दी है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा प्रतिष्ठानों के सभी प्रमुखों के साथ मौजूदा सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्रालय मुख्यालय रवाना हो गए हैं.

इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं और कार्य योजनाओं को मंजूरी दे रहे हैं.

इजराइली सेना के बयान में कहा गया, ‘‘आईडीएफ युद्ध के लिए तैयार रहने की स्थिति की घोषणा करता है। हमास… जो इस हमले के पीछे है, घटनाओं के परिणाम के लिए जिम्मेदार होगा.’’

बचाव एवं राहत सेवाओं के प्रभारी मैगन डेविड एडोम ने कहा कि आज सुबह दक्षिणी और मध्य इजराइल पर रॉकेट हमलों में 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए.

बचाव सेवा में लगे अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से दो लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं.

आईडीएफ ने चेतावनी दी कि आज सुबह हमास की ओर से अचानक की गई कार्रवाई की उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

इजराइली सेना ने कहा कि हमास ने आज सुबह रॉकेट हमले के साथ ही इजराइली क्षेत्र में आतंकी घुसपैठ की घटना को अंजाम दिया है.

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद दीफ ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने दुश्मन को अल-अक्सा मस्जिद के खिलाफ अपनी आक्रामकता जारी नहीं रखने की चेतावनी दी।’’

इजराइली सेना ने गाजा पट्टी के नजदीकी शहरों के निवासियों को अपने घरों में रहने और बाकी जनता को बम से बचाव वाले आश्रयों के पास रहने के निर्देश जारी किए हैं.


यह भी पढ़ें : जातीय जनगणना का बिहार वाला फॉर्मूला मोदी के खिलाफ चलेगा क्या?


 

share & View comments