scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमविदेशपश्चिम एशिया संघर्ष पर भारत का ‘‘संतुलित’’ दृष्टिकोण है: जयशंकर

पश्चिम एशिया संघर्ष पर भारत का ‘‘संतुलित’’ दृष्टिकोण है: जयशंकर

Text Size:

मनामा, नौ दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि पश्चिम एशिया में पिछले साल से जारी संघर्ष के प्रति भारत का दृष्टिकोण “संतुलित” है क्योंकि वह मुद्दों को उनकी सभी जटिलताओं के साथ देखता है और साथ ही ‘‘न्याय एवं समानता के प्रति मौलिक प्रतिबद्धता’’ रखता है।

जयशंकर (69) ने यहां भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान दोहराया कि भारत इजराइल-फलस्तीन मुद्दे के लिए द्विराष्ट्र समाधान का समर्थन करता है।

जयशंकर ने कहा, ‘‘एक ऐसे देश के रूप में जो खुद आतंकवाद से बहुत प्रभावित है, हम आतंकवाद और लोगों को बंधक बनाए जाने का बहुत कड़ा विरोध करते हैं। उन्हें कभी भी माफ नहीं किया जाना चाहिए।’’

मंत्री ने कहा कि हालांकि साथ ही यह भी बहुत महत्वपूर्ण है कि किसी भी सरकार या सशस्त्र बल द्वारा किसी भी कार्रवाई के दौरान मानवीय कानून का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए।

भाषा सिम्मी अमित

अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments