scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमविदेशभारत ने ‘सागरमाथा संवाद’ के आयोजन के लिए नेपाल को 15 ईवी उपहार में दिये

भारत ने ‘सागरमाथा संवाद’ के आयोजन के लिए नेपाल को 15 ईवी उपहार में दिये

Text Size:

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 11 मई (भाषा) भारत ने रविवार को नेपाल को ‘सागरमाथा संवाद’ के आयोजन के लिए 15 इलेक्ट्रिक वाहन उपहार में दिए।

नेपाल सरकार 16-18 मई तक काठमांडू में ‘जलवायु परिवर्तन, पर्वत और मानवता का भविष्य’ विषय पर सागरमाथा संवाद का आयोजन कर रही है।

नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने विदेश मंत्रालय में आयोजित एक समारोह के दौरान नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा को 15 इलेक्ट्रिक वाहन भेंट किए।

मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन वाहनों का उपयोग कार्यक्रम में भाग लेने वाले मेहमानों और अधिकारियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए किया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को सामने लाना है।

भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राजदूत श्रीवास्तव ने सम्मेलन के लिए नेपाल को शुभकामनाएं दीं और नेपाल की प्रगति एवं विकास का समर्थन करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

विदेश मंत्री देउबा ने इस आयोजन में भारत के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

भाषा

शफीक प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments