scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमविदेशदक्षिण अफ्रीका में आयोजित भारत दिवस समारोह में वैश्विक आतंकवाद से निपटने पर दिया गया जोर

दक्षिण अफ्रीका में आयोजित भारत दिवस समारोह में वैश्विक आतंकवाद से निपटने पर दिया गया जोर

Text Size:

जोहानिसबर्ग, 24 अगस्त (भाषा) जोहानिसबर्ग में ‘इंडिया क्लब’ ने शनिवार को 16वां वार्षिक भारत दिवस समारोह आयोजित किया जिसमें वैश्विक आतंकवाद से निपटने की भारत की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया।

‘इंडिया क्लब’ प्रवासी भारतीयों का एक संगठन है जिसकी स्थापना भारत से जुड़े कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के लिए 16 वर्ष पहले की गई थी। इनमें से मुख्य कार्यक्रम-भारत दिवस कार्यक्रम है।

इस बार आयोजित भारत दिवस समारोह में हजारों लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भारत के कई राज्यों से आए प्रवासियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और दक्षिण अफ्रीका में मौजूद भारतीय कंपनियों ने विभिन्न स्टॉल पर अपने उत्पाद प्रदर्शित किए।

दक्षिण अफ्रीका के वाणिज्यिक केंद्र सैंडटन के मध्य में स्थित मैदान के प्रवेश द्वार पर वैश्विक आतंकवाद पर प्रकाश डालने वाली एक प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार न केवल भारत, बल्कि पूरा विश्व दशकों से आतंकवादियों के हमले की चपेट में है।

प्रदर्शनी में भारत सहित दुनियाभर के विभिन्न स्थानों पर हुए हमलों की समय-सारिणी दर्शायी गई। इस सारिणी के अंत में पहलगाम में हुए हालिया हमले के बारे में बताया गया जिसका शीर्षक था ‘आतंकवाद की मानवीय कीमत।’

दक्षिण अफ्रीका में भारत के उच्चायुक्त प्रभात कुमार ने इस कार्यक्रम में कहा, ‘‘आप सभी को यह प्रदर्शनी जरूर देखनी चाहिए। यह आपको भारत और दुनिया भर में हुए आतंकवादी हमलों की याद दिलाएगी और यह भी बताएगी कि इन हमलों ने हमारे परिवारों और हमारे जीवन को कैसे प्रभावित किया है।’’

ब्रिटेन से आए ओबीई (आर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर) भाई साहिब मोहिंदर सिंह ने सभी से शांति और सुलह की दिशा में काम करने की अपील की।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments