scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशभारत ने काबुल यूनिवर्सिटी पर हमले को कायराना कहा, जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति जताई संवेदना

भारत ने काबुल यूनिवर्सिटी पर हमले को कायराना कहा, जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति जताई संवेदना

बयान के मुताबिक, 'भारत काबुल यूनिवर्सिटी पर कायराना हमले की कड़ी निंदा करता है. भारत जघन्य हरकत से जान गंवाने वाले बच्चों-बच्चियों के परिवारों के प्रति सहानिभूति जताता है.'

Text Size:

नई दिल्ली: भारत ने काबुल विश्वविद्यालय पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. मंगलवार को विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में इस हमले में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और इसे कायराना हरकत करार दिया है. साथ ही भारत ने अफगानी युवाओं की ज्ञान, शिक्षा और शांति को लेकर खोज की आकांक्षा की तारीफ की है.

बयान के मुताबिक, ‘भारत काबुल यूनिवर्सिटी पर कायराना हमले की कड़ी निंदा करता है. भारत जघन्य हरकत से जान गंवाने वाले बच्चों-बच्चियों के परिवारों के प्रति सहानिभूति जताता है.’

आगे कहा है, ‘पिछले 19 साल में शिक्षा अफगानिस्तान की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि में से एक रही है जिसे सुरक्षित रखना है. भारत अफगानी युवाओं की ज्ञान, शिक्षा और शांति को लेकर उनकी खोज की आकांक्षा को सलाम करता है. यह अमानवीय कृत्य एक कड़ी चेतावनी है कि अफगानिस्तान और क्षेत्र में टिकाऊ शांति के लिए आतंकवाद के हर रूप का सफाया किया जाना चाहिए.’

प्रधानमंत्री ने काबुल विश्वविद्यालय पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काबुल विश्वविद्यालय पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इस बात पर जोर दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अफगानिस्तान के संघर्ष को अपना समर्थन जारी रखेगा.

अफगानिस्तान के काबुल विश्वविद्यालय पर सोमवार को बंदूकधारियों ने धावा बोल दिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों के साथ कई घंटे तक उनकी मुठभेड़ चली, जिसमें कम से कम 25 लोग हताहत हुए. विश्वविद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी लगी थी जिसमें अफगानिस्तान में ईरान के राजदूत भी पहुंचे थे.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं काबुल विश्वविद्यालय पर आज किए गए कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारी प्रार्थना घायलों और पीड़ितों के परिवार के साथ है.’

share & View comments