scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमविदेशतनाव कम करें भारत और पाक, सैन्य समाधान नहीं है समस्या का हल: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख

तनाव कम करें भारत और पाक, सैन्य समाधान नहीं है समस्या का हल: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख

Text Size:

संयुक्त राष्ट्र, पांच मई (भाषा) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले कई वर्षों के मुकाबले इस बार उच्चतम स्तर पर है और ऐसे में दोनों पक्षों को संयम बरतना चाहिए तथा तनाव को दूर करना चाहिए।

गुतारेस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि सैन्य समाधान कोई समाधान नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि वह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए “भयानक” आतंकवादी हमले के बाद की भावनाओं को समझते हैं।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने एक बार फिर उस हमले की कड़ी निंदा की तथा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा, ‘‘आम लोगों को निशाना बनाना अस्वीकार्य है – और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को विश्वसनीय तथा वैध तरीकों से न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।’’

गुतारेस ने शांति के लिए दोनों देशों की सरकारों की मदद करने की पेशकश दोहराई।

उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र किसी भी ऐसी पहल का समर्थन करने के लिए तैयार है जो तनाव कम करने, कूटनीति और शांति के लिए नयी प्रतिबद्धता को बढ़ावा दे।’’

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments