scorecardresearch
Thursday, 31 October, 2024
होमविदेशभारत और इजराइल कोरोनावायरस की त्वरित जांच के लिए साथ मिलकर करेंगे रिसर्च

भारत और इजराइल कोरोनावायरस की त्वरित जांच के लिए साथ मिलकर करेंगे रिसर्च

प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने कोरोना वायरस की जांच के लिए बृहद् आंकड़े और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के आधार पर संयुक्त रूप से शोध एवं विकास कार्य करने पर चर्चा की.

Text Size:

नई दिल्ली : इजराइली दूतावास ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच कोरोनावायरस की जांच में तेजी लाने के लिए भारत और इजराइल संयुक्त रूप से शोध और विकास कार्य करेंगे.

प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने कोरोनावायरस की जांच के लिए बृहद् आंकड़े और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के आधार पर संयुक्त रूप से शोध एवं विकास कार्य करने पर चर्चा की.

इजराइली दूतावास की प्रवक्ता अविगेल स्पिरा ने ट्वीट किया, ‘भारत और इजराइल संयुक्त रूप से कोविड-19 की त्वरित जांच के लिए शोध और विकास कार्य करेंगे.’

भारत में इजराइल के राजदूत रॉन मालका ने ट्वीट किया, ‘मुझे गर्व है कि भारत और इजराइल के विशेषज्ञ एक साथ काम करेंगे ताकि वे पूरी दुनिया के लिए जीवन बदलने लायक समाधान की खोज कर सकें, विशेषकर कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने के लिए.’

share & View comments