scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमविदेशUN में भारत और अमेरिका के प्रतिनिधि मिले, रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर दिया जोर

UN में भारत और अमेरिका के प्रतिनिधि मिले, रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर दिया जोर

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने सुरक्षा परिषद में अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें की.

Text Size:

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र में भारत और अमेरिका के प्रतिनिधियों ने रविवार को मुलाकात की और बहुपक्षवाद को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढाने पर जोर दिया.

इसके साथ ही अमेरिका ने विश्वभर में कोविड-19 के टीके भेजने के लिए भारत की सराहना की.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने सुरक्षा परिषद में अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें की.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने ट्वीट किया, ‘संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड से मुलाकात हुई और सुरक्षा परिषद पर अमेरिकी राष्ट्रपति की प्राथमिकताओं को लेकर चर्चा हुई.’

उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी रणनीतिक साझेदारी पर बल दिया. टीके भेजने में भारत के योगदान की सराहना की गई. हम बहुपक्षवाद को मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे.’

share & View comments