scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमविदेशविश्वभर में जंगलों में लगने वाली आग की घटनाएं बढ़ती जा रहीं :संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट

विश्वभर में जंगलों में लगने वाली आग की घटनाएं बढ़ती जा रहीं :संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट

Text Size:

बिलिंग्स (मोंटाना) , 23 फरवरी (भाषा) गर्म होती धरती और भूमि के उपयोग में परिवर्तन की पद्धति आने वाले दशकों में विश्व को धुआं प्रदूषण और अन्य समस्याएं देगी, जिनसे निपटने के लिए सरकारें तैयार नहीं हैं। संयुक्त राष्ट्र की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी यूरोप, उत्तरी साइबेरिया, मध्य भारत और पूर्वी आस्ट्रेलिया जंगलों में आग लगने की घटनाओं का सामना कर रहे है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जंगल में लगने वाली आग से आजीविका पर पड़ने वाला प्रभाव 2050 तक बढ़कर तिगुना हो सकता है।

रिपोर्ट के सह लेखक ग्लिीनीस हम्फ्री ने कहा, ‘‘यह लोगों की नौकरियों और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करेगा। ’’

एपी

सुभाष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments