काठमांडू, चार अप्रैल (भाषा) खोतांग जिले के रावा बासी में ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत निर्मित एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय के भवन का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया गया। यह हिमालयी राष्ट्र में शिक्षा में सुधार में मदद करने के लिए भारत का नवीनतम कदम है।
भारतीय दूतावास द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि श्री शारदा माध्यमिक विद्यालय के लिए दो मंजिला स्कूल भवन, छात्रावास भवन और दोनों भवनों के लिए फर्नीचर के वास्ते 3.61 करोड़ नेपाली रुपये की भारतीय अनुदान सहायता का इस्तेमाल किया गया।
यह स्कूल नेपाल के खोतांग जिले में रावा बेसी ग्रामीण निगम क्षेत्र में है।
स्कूल भवन का उद्घाटन जिला समन्वय समिति के अध्यक्ष सैन बहादुर राय, रावा बेसी नगर पालिका के अध्यक्ष फटिक कुमार श्रेष्ठ और भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव सुमन शेखर ने संयुक्त रूप से किया।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.