scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के सिंध प्रांत में ईशनिंदा के आरोप में हिंदू अध्यापक पर हुआ हमला, मंदिर को भी तोड़ा गया

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ईशनिंदा के आरोप में हिंदू अध्यापक पर हुआ हमला, मंदिर को भी तोड़ा गया

मियां मिट्ठू को मंदिर तोड़ने और हिंसा की घटना के पीछे शामिल बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर मियां मिट्ठू की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ फोटो खूब वायरल हो रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रविवार को एक हिंदू अध्यापक पर भीड़ द्वारा हमला किया गया और एक मंदिर को भी गिरा दिया गया. ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने अध्यापक पर हमला किया था. यह घटना रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी में हुई थी.

अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले अध्यापक पर हमला होने के बाद सिंध में दंगे भड़क गए थे. सिंध पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक पर पुलिस ने ईशनिंदा के आरोप में एफआईआर भी दर्ज की है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के पिता अब्दुल अजीज राजपूत ने पुलिस में अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था जिसमें कहा गया था कि वो इस्लाम के खिलाफ बच्चों को भड़काते हैं.

सोशल मीडिया पर भी कुछ वीडियो को साझा किया जा रहा है जिसमें प्रदर्शनकारी मंदिर और स्कूल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस घटना के बाद एक्टिविस्ट और पत्रकार समुदाय के लोगों ने इसकी निंदा की और सिंध सरकार से मांग की कि अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा की जाए. पत्रकारों का कहना है कि घोटकी के मुस्लिम समुदाय के लोगों को मंदिर बनवाना चाहिए और जो भी मंदिर तोड़ने की घटना में शामिल था उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस को इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

इस घटना के बाद से घोटकी में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोग डर के माहौल में रह रहे हैं. घोटकी इलाके को पुलिस ने पूरी तरह बंद कर रखा है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने स्कूल पर भी हमला किया है जिससे काफी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. प्रदर्शनकारियों ने तीन मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि मियां मिट्ठू मंदिर तोड़ने और हिंसा की घटना के पीछे शामिल हैं. सोशल मीडिया पर मियां मिट्ठू की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ फोटो खूब वायरल हो रही है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

घोटकी के एसएसपी फारुख लांजर का कहना है, ‘पुलिस ने इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था को नियंक्षण में कर रखा है.’

सिंध के अलावा पास के मीरपुर मथैलो और आदिलपुर में भी इस घटना के बाद प्रदर्शन देखने को मिला. सिंध पुलिस ने अभी तक 50 प्रदर्शनकारियों पर ईशनिंदा के मामले के तहत मामला दर्ज किया है.

share & View comments