scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशइमरान खान नहीं देंगे इस्तीफा, अविश्वास प्रस्ताव से पहले पाकिस्तान के मंत्री ने कहा

इमरान खान नहीं देंगे इस्तीफा, अविश्वास प्रस्ताव से पहले पाकिस्तान के मंत्री ने कहा

फवाद चौधरी ने उर्दू में एक ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री इमरान खान आखिरी गेंद तक लड़ने वाले खिलाड़ी हैं. वह इस्तीफा नहीं देंगे.'

Text Size:

इस्लामाबाद (पाकिस्तान): इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गठबंधन के कुछ साथियों से जब पार्टी छोड़ने भारी दबाव का सामना कर रहे हैं तो ऐसे में सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इस्तीफा नहीं देंगे.

फवाद चौधरी ने उर्दू में एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान आखिरी गेंद तक लड़ने वाले खिलाड़ी हैं. वह इस्तीफा नहीं देंगे.’ 3 अप्रैल को होने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के साथ, इमरान खान अनिश्चितता स्थिति में हैं.

सत्तारूढ़ पीटीआई को एक और बड़ा झटका तब लगा जब उसके प्रमुख सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने सत्तारूढ़ गठबंधन छोड़ दिया और विपक्ष के साथ जुड़ गया.

रविवार को इस्लामाबाद में एक ‘शक्ति प्रदर्शन’ रैली में, इमरान खान ने एक पत्र की ब्रांडिंग करते हुए कहा कि पत्र में ‘सबूत’ है कि उन्हें ‘विदेशी तत्वों’ द्वारा धमकी दी जा रही है जो उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं.

खान ने आज घोषणा की थी कि वह आज बाद में ‘वरिष्ठ पत्रकारों’ और ‘प्रमुख सहयोगियों’ के साथ पत्र साझा करेंगे.

पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य हैं, जिसमें बहुमत का आंकड़ा 172 है.

पीटीआई के नेतृत्व वाला गठबंधन 179 सदस्यों के समर्थन से बनाया गया था- इमरान खान की पीटीआई में 155 सदस्य हैं और बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) और ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस (जीडीए) सहित अन्य प्रमुख सहयोगियों की लगभग 20 सीटें हैं.

इमरान खान की स्थिति अनिश्चित है क्योंकि चार सहयोगियों में से तीन – एमक्यूएम-पी, पीएमएल-क्यू और बीएपी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के लिए अपना समर्थन दिया है और कहा है कि वे उसी के अनुसार मतदान करेंगे.

पाकिस्तान में विपक्षी दलों को सदन के 162 सदस्यों का समर्थन प्राप्त होता दिख रहा है और उम्मीद की जा रही है कि मतदान के दौरान तीन सत्तारूढ़ गठबंधन दल उनके साथ शामिल होंगे, जिससे उन्हें बहुमत का आंकड़ा पार करने में मदद मिलेगी.

सदन के 161 सदस्यों के समर्थन से 28 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव सदन में पेश किया गया.

इमरान खान ने अपनी पार्टी के सांसदों मतदान से दूर रहने की दी हिदायत 

पाकिस्तान में अपनी कुर्सी बचाने की कोशिशों में जुटे प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को अपनी पार्टी के सांसदों को उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान वाले दिन इसमें अनुपस्थित रहने, या उस दिन नेशनल असेंबली के सत्र में भाग नहीं लेने की मंगलवार को सख्त हिदायत दी.

जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सांसदों को लिखे एक पत्र में प्रधानमंत्री खान ने कहा, ‘नेशनल असेंबली में पीटीआई (उनकी पार्टी) के सभी सदस्य मतदान से दूर रहें/उस दिन नेशनल असेंबली की बैठक में शामिल नहीं हों जब उक्त प्रस्ताव पर मतदान कराया जाएगा.’

उन्होंने कहा कि सभी सदस्य पूरी तरह से उनके निर्देशों का पालन करें और ‘पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 63(ए) के प्रावधान के पीछे की मंशा’ को ध्यान में रखें.

पाकिस्तान के इतिहास में आज तक किसी भी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल नहीं किया गया है और खान इस चुनौती का सामना करने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं. पाकिस्तानी संसद के निचले सदन में इस प्रस्ताव पर बृहस्पतिवार को चर्चा होगी.

(एएनआई और भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: कांग्रेसी नेता चाहते हैं ‘गेस्ट और खाना सीमित हो’ भव्य शादियों पर रोक लगे, पाकिस्तान जैसा कानून बने


 

share & View comments