नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में अपने सहयोगियों से बात कर रहे हैं.
वीडियो में, खान को कथित रूप से यह संकेत देते हुए सुना जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ऐतिहासिक घटना में शामिल होने की अनुमति से इनकार नहीं करेगी क्योंकि यह सिद्धू को ‘हीरो’ बना देगा.
Candid video exposes what Imran was hoping – that Indian govt prevents Dr MMS from attending and court controversy.
"Manmohan aa gaya?"
"Usko rokenge to use hero banayenge"
"Sari channels par yehi news hogi" pic.twitter.com/UvKDcrL8hw— Rohit Agarwal ?? (@ragarwal) November 10, 2019
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके व्यवहार को लेकर काफी विवाद हो रहा है.
करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पाकिस्तान गए नवजोत सिंह सिद्धू फिर से चर्चाओं में आ गए हैं. इमरान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सिद्धू को हमारा सिद्धू कहते हुए दिखाए दे रहे हैं.
जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उसमें खान कह रहे हैं कि ‘अच्छा हमारा वो सिद्धू किधर है. मैं कह रहा हूं हमारा सिद्धू.’
करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के एक दिन बाद यह वीडियो सामने आया है. भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के लिहाज से यह कॉरिडोर काफी अहम माना जा रहा है. शनिवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में अपने संबोधन में इमरान खान को भारतीय भावनों को समझने के लिए शुक्रिया कहा.
मोदी ने कहा था, ‘मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाज़ी को धन्यवाद देता हूं. करतारपुर कॉरिडोर मुद्दे की गंभीरता को उन्होंने समझा.’
करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर इमरान खान ने सभी भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सामने ही कश्मीर को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में अभी भी लोग के साथ जानवरों की तरह बर्ताव किया जाता है.’
शनिवार को नरेंद्र मोदी ने 500 लोगों का जत्था रवाना किया. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और अभिनेता सन्नी देओल भी मौजूद थे.
(सानिया ढींगरा के इनपुट के साथ)