नई दिल्ली: कई राजनीतिक और वित्तीय घोटालों का आरोप झेल रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को एक और झटका लगा जब सोशल मीडिया में कथित तौर पर पूर्व पीएम का फोन पर सेक्स वार्तालाप की कई ऑडियो फाइलें सामने आई.
इस ऑडियो फाइलों को अभी तक प्रमाणित नहीं किया गया है. अफवाह है कि इमरान खान फोन पर इसमें एक महिला के साथ अंतरंग बातचीत कर रहे हैं. कथित तौर पर उस महिला को इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से संबंधित पूर्व राजनीतिक सहयोगी बताया जा रहा है.
इस कथित सेक्स चैट के लीक होने के बाद पाकिस्तानी लोग आक्रोश और मजाक, दोनों व्यक्त कर रहे हैं. कुछ लोगों ने खान के खर्चे का मजाक बनाया है जबकि कुछ ने उनके निजी बातचीत को सार्वजनिक करने पर रोष व्यक्त की है.
इस विवाद को लेकर मजाक उड़ाने वालों में पत्रकार नायला इनायत और गुल बुखारी भी शामिल हैं. पत्रकार नैला इनायत ने पूर्व प्रधानमंत्री की तुलना बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी से कर दी, जबकि गुल बुखारी ने कहा कि वह एक बेहतरीन सी ग्रेड पोर्न स्टार बनेंगे.
In the alleged sex call leak, Imran Khan has become Emraan Hashmi.
— Naila Inayat (@nailainayat) December 19, 2022
He would make a great C grade porn star.
And D graders installed him.
— Gul Bukhari (@GulBukhari) December 19, 2022
इस बीच पत्रकार रजा अहमद रूमी, बिलाल फारूकी और पॉडकास्टर शहजाद घियास शेख ने इस लीक पर निशाना साधा और बंद दरवाजों के पीछे इस रिकॉर्डिंग को वायरल करने को ‘घृणित’ और ‘अनैतिक’ करार दिया.
Appalled at the new audio leaks doing rounds on social media. I totally abhor and oppose personal conversations recorded and then leaked to discredit politicians or other public personalities.
This must stop.— Raza Ahmad Rumi (@Razarumi) December 19, 2022
Haven't heard Imran Khan's latest audio leak. I'm glad I haven't. I am unaware about its content & what I am observing from the tweets of those who have heard it, it appears that the matter was very personal. It's unethical to leak somebody's personal stuff, no matter who it is..
— Bilal Farooqi (@bilalfqi) December 20, 2022
Disgusting and shameful to leak this Imran Khan phonecall.
Those who record and leak private conversations should be brought to task. With @ImranKhanPTI on this one. This is a severe breach of privacy.
— Shehzad Ghias Shaikh (@Shehzad89) December 19, 2022
हालांकि इमरान खान ने खुद इस ऑडियो फाइल पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं की है, लेकिन पीटीआई नेता और इमरान खान के डिजिटल मीडिया के पूर्व फोकल पर्सन अरसलान खालिद ने इस चैट को मनगढ़ंत बताया. खालिद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पीटीआई के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में आईटी मंत्री हैं.
انکے باہر بیٹھے کوچ کی سوچ فیک آڈیوز/ویڈیوز سے آگے نہیں جا سکتی۔ معیشت تباہ ہوگئی،انڈسٹری آخری سانسیں لے رہی،بے روزگاری دن بدن بڑھ رہی اور انکے فیک آڈیوز والے شوق ہی ختم نہیں ہورہے۔ تمھارے ہر وار سے عوام کا کپتان پر یقین پختہ ہو رہا کہ کیسے سب مل کر ایک شخص کے خلاف لگے ہوئے ہو
— Dr Arslan Khalid (@arslankhalid_m) December 19, 2022
पत्रकार सैयद अमर अब्बास ने भी ऑडियो फाइल की प्रमाणिकता पर संदेह जताया है. उन्होंने यह तर्क दिया है कि बातचीत की आवाज क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान के आवाज मेल नहीं खाती.
इस मामले से परिचित एक सूत्र ने दिप्रिंट को बताया कि ये लीक इमरान खान और उनके राजनीतिक विरोधियों के बीच एक टकराव का हिस्सा है, लेकिन यह पहली बार है कि खान कथित तौर पर एक सेक्स स्कैंडल में फंस गए हैं. इससे प्रतीत होता है कि लीक के पीछे जो भी लोग हैं वो जनता को ऑडियो फाइल्स के माध्यम से ‘ड्रिप-फीडिंग’ करवाना चाह रहे हैं.
खान इससे पहले भी अक्टूबर में लीक हुए ऑडियो चैट को लेकर चर्चा में रहे थे जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की नेता मरियम नवाज द्वारा शेयर की गई वीडियो के बात माहौल गर्म हुआ था. हलांकि उन्होंने बाद में उसे ‘डीप फेक’ करार दिया था.
इस साल प्रधानमंत्री के रूप में उनकी विदाई के बाद उत्पन्न राजनीतिक संकट के बाद अपने ऊपर से भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करने के साथ ही इमरान प्रधानमंत्री से हटाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका पर ‘षड्यंत्र’ का आरोप लगाते रहे हैं.
इसके अलावा सूत्र ने आरोप लगाया कि लीक का समय संभावित रूप से इमरान खान से ही जुड़ा हुआ है. उनकी अगुवाई में पार्टी पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में प्रांतीय सरकार नए चुनाव कराने के लिए 23 दिसंबर को अपनी विधानसभा भंग कर देगी.
(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: जिला कलेक्टर, जिला मजिस्ट्रेट या डेवलपमेंट कमिश्नर- IAS अधिकारी को आखिर किस नाम से बुलाया जाना चाहिए