scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमविदेशभ्रष्टाचार के लगे आरोपों के बाद, इमरान खान के दाहिना हाथ कहे जाने वाले आसिम बाजवा ने इस्तीफा दिया

भ्रष्टाचार के लगे आरोपों के बाद, इमरान खान के दाहिना हाथ कहे जाने वाले आसिम बाजवा ने इस्तीफा दिया

बाजवा पर आरोप है कि उनके भाइयों, पत्नी और दो बेटों के पास व्यापारिक साम्राज्य है, जिसने पिज्जा फ्रैंचाइज़ी सहित चार देशों में 99 कंपनियों की स्थापना की है, जिसमें लगभग 39.9 मिलियन डॉलर के 133 रेस्टोरेंट भी शामिल हैं.

Text Size:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शीर्ष सहयोगी आसिम बाजवा ने इस्तीफा दे दिया है. उनपर लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा था. बाजवा ने अपना इस्तीफा ट्विटर पर उनके खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों का खंडन करने के तुरंत बाद दे दिया.

जियो न्यूज ने बताया कि बाजवा ने कहा कि वह सूचना और प्रसारण पर प्रधान मंत्री (SAPM) इमरान खान के विशेष सहायक के अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. पूर्व मुख्य सैन्य प्रवक्ता ने यह बात टेलीविजन शो के होस्ट शाहजेब खानजादा के साथ बातचीत के दौरान कही और कहा कि वह आज प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपेगे.

बाजवा ने इस्तीफा गुरुवार को इमरान खान को सौंप दिया है.

हालांकि बाजवा ने यह बताया कि वह चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में अपना काम जारी रखेंगे.

उन्होंने यह भी कहा, ‘ मुझे विश्वास है कि यह परियोजना हमारे देश का भविष्य है.’ जियो न्यूज से बातचीत के दौरान बाजवा ने यह भी कहा,  ‘मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मुझे CPEC पर अपना सारा ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देंगे.’

द डॉन ने बाजवा के बयान को छापते हुए लिखा है कि ‘मैंने अपनी सारी ऊर्जा CPEC प्रोजेक्ट में डालने का फैसला लिया है क्योंकि हमने सोचा था कि वर्तमान में CPEC प्राधिकरण पर बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है.’

बाजवा ने पद छोड़ने के फैसले के बाद अपने और अपने परिवार के खिलाफ संपत्ति छिपाने के लिए लगाए गए “झूठे और गलत” आरोपों पर ट्विटर पर लंबा चौड़ा खंडन छापा है.


यह भी पढ़ें: इमरान खान की सरकार में क्या कोई सचमुच टिंडर के लेफ्ट स्वाइप से भड़क गया है


उन्होंने चार पेज का बयान जारी कर कहा है, ‘मैं और मेरे परिवार पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों का जोरदार खंडन करता हूं. अल्हम्दोलिल्लाह ने हमारी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने / उजागर करने का एक और प्रयास किया.

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर अपना मत रखते हुए बाजवा ने कहा, ‘मैंने हमेशा गर्व और गरिमा के साथ पाकिस्तान की सेवा की है. ‘

भ्रष्टाचार के लगे हैं आरोप

पाकिस्तानी पत्रकार अहमद नूरानी ने अपनी खोजी रिपोर्ट में बाजवा और उनके करीबी रिश्तेदारों पर पाकिस्तान और विदेशों में लाखों की संपत्ति और कारोबार का आरोप लगाया है.

रिपोर्ट में दावा किया गया कि बाजवा के भाइयों, पत्नी और दो बेटों के पास एक व्यापारिक साम्राज्य है, जिसने पिज्जा फ्रैंचाइज़ी सहित चार देशों में 99 कंपनियों की स्थापना की है, जिसमें अनुमानित 39.9 मिलियन अमरीकी डालर मूल्य के 133 रेस्टोरेंट हैं.

अपने पर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन करते हुए, बाजवा कहा, ‘यह आरोप लगाया गया है कि मेरे एक बेटे ती स्कोन बिल्डर्स एंड एस्टेट्स (प्राइवेट) लिमिटेड के नाम की एक कंपनी है , जिसे एसईसीपी में रजिस्टर्ड किया गया है. यह कहा जाना चाहिए कि इस कंपनी ने कभी भी कोई व्यवसाय नहीं किया है और वह शुरू से ही निष्क्रिय है.’


यह भी पढ़ें: मैं आसिम बाजवा हूं, मैं पाकिस्तान में पीज़्ज़ा और डिजिटल आर्मी लेकर आया, लेकिन आप मुझे जनरल पापा जॉनी बुलाते हैं


 

share & View comments