scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशतेल की कीमतों को लेकर इमरान खान ने फिर एक बार की भारत की तारीफ, पाकिस्तान सरकार को लिया आड़े हाथों

तेल की कीमतों को लेकर इमरान खान ने फिर एक बार की भारत की तारीफ, पाकिस्तान सरकार को लिया आड़े हाथों

भारत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यूएस की रणनीतिक साझेदार होते हुए भी भारत ने रूस से सस्ते में तेल खरीदने की वजह से 25 रुपये प्रति लीटर तेल का दाम घटाने में सफल रहा.

Text Size:

इस्लामाबादः पाकिस्तान में पेट्रोल डीज़ल की कीमतों के फिर से बढ़ने पर वहां के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत का जिक्र करते हुए एक बार फिर शहबाज़ शरीफ सरकार की आलोचना की है.

सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस असंवेदनशील सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा रूस के साथ सस्ते में तेल खरीदने की डील को आगे नहीं बढ़ाया.’

भारत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यूएस की रणनीतिक साझेदार होते हुए भी भारत ने रूस से सस्ते में तेल खरीदने की वजह से 25 रुपये प्रति लीटर तेल का दाम घटाने में सफल रहा.

एक ट्वीट में इमरान खान ने कहा, ‘विदेशी आकाओं के द्वारा आयातित सरकार ने तेल की कीमतों को 30 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है जिसका खामियाजा देश भुगत रहा है. देश के इतिहास में पहली बार एक साथ इतनी ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है. अक्षम और असंवेदनशील सरकार ने रूस के साथ हमारी 30 प्रतिशत सस्ते में तेल खरीदने की डील को आगे नहीं बढ़ाया.’

बता दें कि आईएमएफ प्रोग्राम के रिवाइवल प्रोग्राम का हवाला देते हए पाकिस्तान ने गुरुवार को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को 30 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ा दिया था.
इसके बाद पाकिस्तान में अब पेट्रोल की कीमत 179.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 174.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफताह इस्माइल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा की कि सरकार के पास कीमते बढ़ाने के सिवा दूसरा कोई चारा नहीं था. उन्होंने कहा इसके बावजूद सरकार को 56 रुपये प्रति लीटर का घाटा अभी भी लग रहा है.

गौरतलब है कि कीमतो में यह इजाफा दोहा में आईएमएफ और पाकिस्तान सरकार के बीच हुए बातचीत के बाद किया गया है.


यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने इमरान खान के खिलाफ सरकार की अवमानना याचिका खारिज की


 

share & View comments