scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमविदेशयूएन महासभा में फिर कश्मीर मामला उठाएंगे इमरान, बौखलाया हुआ है पाकिस्तान

यूएन महासभा में फिर कश्मीर मामला उठाएंगे इमरान, बौखलाया हुआ है पाकिस्तान

पाकिस्तानी नेता महासभा से इतर 35 देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें 'कश्मीर के गंभीर हालात' के बारे में जानकारी देंगे.

Text Size:

इस्लामाबाद: कश्मीर मामले में दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके पाकिस्तान ने सभी देशों को अपनी बात बताने के लिए कोशिशों को जारी रखने का फैसला किया है. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के अवसर पर 35 देशों के प्रतिनिधियों के समक्ष कश्मीर पर अपना पक्ष रखने का फैसला किया है. इनमें अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस के राष्ट्रपति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री शामिल होंगे.

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र की 74वीं महासभा में देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. उनके साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी होंगे. पाकिस्तानी नेता महासभा से इतर 35 देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें ‘कश्मीर के गंभीर हालात’ के बारे में जानकारी देंगे.’

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इमरान व कुरैशी न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र के दस अस्थायी सदस्यों, इस्लामी देशों के शासकों व प्रतिनिधियों व कई अन्य देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे.’ इसमें सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि विदेश सचिव सोहैल महमूद ने पत्र भेजकर इन देशों में नियुक्त पाकिस्तान के दूतों से यहां के अधिकारियों से संपर्क कर न्यूयार्क में होने वाली मुलाकातों को निर्धारित करने के लिए कहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान एक ही छत के नीचे तीन दिन तक साथ होंगे लेकिन इनके बीच बातचीत होने या दोनों नेताओं के हाथ मिलाने की उम्मीद नहीं है. इसी तरह कुरैशी और उनके भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर कई बैठकों में साथ शिरकत करेंगे लेकिन इनके बीच भी सीधी बातचीत की कोई उम्मीद नहीं है.

share & View comments