scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेश'मेरी बात ध्यान से सुनो': गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने किस सेना अधिकारी के लिए कहीं ये बातें

‘मेरी बात ध्यान से सुनो’: गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने किस सेना अधिकारी के लिए कहीं ये बातें

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया है. इमरान की गिरफ्तारी इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से की गई.

Text Size:

नई दिल्ली: पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने मंगलवार को एक सेवारत वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के खिलाफ अपने आरोपों को दुहराया, जिन पर उन्होंने कई मौकों पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

गिरफ्तारी से पहले इमरान और बाद में पार्टी ने क्या कहा?

गिरफ्तारी से पहले पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि मुझ पर कोई मामला नहीं है. वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं.

इसके बाद खबर आई कि इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया है.

पीटीआई के अध्यक्ष ने एक बगावत और हत्या के प्रयास के आरोपों से संबंधित एक अन्य मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के समक्ष पेश होने के लिए इस्लामाबाद जाने से पहले यह टिप्पणी की.

इमरान खान ने देश की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं. इमरान खान ने कहा कि आईएसआई के जनरल फैसल नसीर उनकी हत्‍या की भी साजिश रच रहे हैं.

पीटीआई नेता ने कहा कि दो बार उनके हत्‍या की कोशिश की गई है.

पूर्व प्रधानमंत्री ने पाकिस्‍तान के चर्चित पत्रकार अरशद शरीफ की केन्‍या में क्रूर तरीके से हत्‍या के पीछे भी जनरल फैसल नसीर के हाथ होने का दावा किया था. अरशद शरीफ अक्‍सर पाकिस्‍तानी सेना के खिलाफ आवाज उठाते रहते थे अपनी हत्‍या की डर से ही केन्‍या चले गए थे.

‘मेरी बात ध्यान से सुनो’

इमरान खान लगातार इस हत्‍याकांड को लेकर शहबाज सरकार और सेना के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे.

इमरान खान ने इससे पहले यह भी कहा था कि जनरल फैसल नसीर, पीएम शहबाज और गृहमंत्री राणा सनाउल्‍ला ने उनके हत्‍या की साजिश रची थी.

इमरान खान को इस हमले में पैर में गोली लगी थी. हालांकि इमरान खान के आरोपों का पाकिस्‍तानी सेना ने सिरे से खंडन किया था और बयान जारी किया था.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने कहा, “जाने से पहले, मैं दो बातें कहना चाहता हूं. सबसे पहले, आईएसपीआर ने एक बयान जारी किया है कि संस्था का अपमान किया गया है – एक खुफिया अधिकारी का नाम लेकर सेना का अपमान किया गया है जिसने मुझे दो बार मारने की कोशिश की है.

उन्होंने कहा, “आईएसपीआर साहब, मेरी बात ध्यान से सुनें. सम्मान [सीमित] एक संस्था के लिए नहीं; सम्मान हर एक नागरिक के लिए होना चाहिए. ”

इमरान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि वह देश की “सबसे बड़ी” राजनीतिक पार्टी के प्रमुख हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें झूठ बोलने की जरूरत नहीं है.

इमरान ने कहा, “इस आदमी ने मुझे दो बार मारने की कोशिश की और जब भी जांच की जाएगी, मैं साबित करूंगा कि यही आदमी था और जिसके साथ एक पूरा गिरोह है.” इमरान खान ने आगे कहा कि पूरा देश जानता है कि इस विचाराधीन अधिकारी के साथ कौन है.

“मेरा सवाल है: [एक देश के पूर्व प्रधान मंत्री होने के बावजूद] – क्योंकि इस आदमी का नाम सामने आया है – [क्यों] मैं एफआईआर दर्ज करने में असमर्थ रहा?”

उन्होंने कहा कि जांच होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. पीटीआई प्रमुख ने कहा, “अगर वह निर्दोष होता, तो इसका खुलासा हो जाता.” उन्होंने अधिकारी को इतना “शक्तिशाली व्यक्तित्व” करार दिया कि वह पंजाब में सत्ता में होने के बावजूद मामला दर्ज करने में असमर्थ थे.

उन्होंने कहा कि दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने वजीराबाद में उनपर जानलेवा हमले की जांच के लिए पंजाब सरकार द्वारा गठित संयुक्त जांच दल (जेआईटी) का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था. “इसके पीछे कौन था? यह शक्तिशाली कौन था?


यह भी पढ़ें: Imran Khan Live Update: इस्लामाबाद HC के बाहर से हुई गिरफ्तारी, वकील घायल, इमरान की पिटाई का दावा


 

share & View comments