scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमविदेशभारत हमला करना बंद कर दे तो हम तनाव कम करने पर विचार करेंगे: पाकिस्तान

भारत हमला करना बंद कर दे तो हम तनाव कम करने पर विचार करेंगे: पाकिस्तान

Text Size:

(एम जुल्करनैन)

लाहौर/इस्लामाबाद, 10 मई (भाषा) पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि अगर भारत आगे हमले करना बंद कर देता है तो वह तनाव कम करने पर विचार करेगा। दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे के प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है जिससे तनाव और बढ़ गया है।

विदेश मंत्री इसहाक डार ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत के बाद जियो न्यूज से कहा, ‘‘यदि भारत आगे हमले करना बंद कर देता है तो पाकिस्तान तनाव कम करने पर विचार करेगा। यदि भारत आगे कोई हमला करता है तो हम भी जवाब देंगे।’’

सूचना मंत्री अत्ता तरार ने भी डार के बयान को दोहराया। यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने पिछले 12 घंटों में मिसाइलों का इस्तेमाल कर एक-दूसरे के प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है, जिससे पहले से ही तनावपूर्ण संघर्ष की स्थिति और बिगड़ गई।’’

विदेश विभाग ने शनिवार की सुबह एक बयान में कहा कि डार के साथ बातचीत में रुबियो ने ‘दोहराया कि दोनों पक्षों को मौजूदा स्थिति को कम करने के तरीके खोजने होंगे और गलत अनुमान से बचने के लिए सीधे संवाद को फिर से स्थापित करना होगा।’’

रुबियो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर से भी बात की और ‘‘भविष्य में संघर्षों से बचने के लिए रचनात्मक वार्ता शुरू करने में अमेरिकी सहायता की पेशकश की।’’

चीन ने भारत और पाकिस्तान से शांति और संयम बरतने तथा शांतिपूर्ण समाधान के रास्ते पर लौटने का भी ‘दृढ़तापूर्वक’ आग्रह किया।

डार ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के पास कोई विकल्प नहीं था, इसलिए हमारे नागरिक सैन्य नेतृत्व ने नूर खान एयर बेस पर हमले के बाद यह निर्णय लिया। अब और धैर्य नहीं है। हम बस उन्हें जवाब दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के नागरिक सैन्य नेतृत्व ने जो कार्रवाई की है, वह आनुपातिक है। और भी कई कार्रवाई की जा सकती हैं, और हम उसके लिए तैयार हैं, लेकिन यह अभी की जा रही न्यूनतम कार्रवाई है, जो कुछ समय तक जारी रहेगी।’’

उन्होंने दोहराया, ‘‘आज हमने जो ऑपरेशन शुरू किया है, वह किसी न किसी तरह खत्म होगा। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि भारत क्या चाहता है।’’

सूचना मंत्री तरार ने बीबीसी को बताया कि तनाव कम करना भारत के हाथ में है। जब तरार से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान भी तनाव कम करेगा, तो उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत के हाथ में है… अगर भारत तनाव कम करता है तो हम भी ऐसा करेंगे।’’

तरार ने कहा कि भारत की कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तानी सेना सीमा पर तैनात है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की और उन्हें भारत की आक्रामकता तथा ऑपरेशन ‘बुनयान-अल-मरसूस’ के तहत पाकिस्तान द्वारा भारत को दिए जा रहे प्रभावी जवाब के बारे में जानकारी दी।

डार और कानून मंत्री सीनेटर आजम नजीर तरार भी बैठक में उपस्थित थे। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण की कोई बैठक नहीं बुलाई गई है।

सरकारी अधिकारियों के हवाले से स्थानीय मीडिया ने पहले बताया था कि प्रधानमंत्री शहबाज ने कमान, नियंत्रण और परिचालन निर्णयों के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए जिम्मेदार इस निकाय की बैठक बुलाई है।

आसिफ ने जियो न्यूज से कहा, ‘‘फिलहाल परमाणु विकल्प पर विचार नहीं किया जा रहा है। हालांकि, अगर स्थिति उत्पन्न होती है तो ‘निरीक्षकों’ पर भी इसका असर पड़ेगा।’’

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने तड़के करीब चार बजे इस्लामाबाद में आनन-फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पाकिस्तानी वायुसेना के नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झंग जिले में शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया गया।

उन्होंने दावा किया, ‘‘लेकिन वायु सेना की सभी संपत्तियां सुरक्षित हैं।’’

चौधरी ने दावा किया कि भारत ने अपने जेट विमानों से हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें दागी।

कुछ ही मिनटों बाद सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से सरकारी पीटीवी ने कहा कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई के तौर पर ‘बुनयान अल-मरसूस’ अभियान शुरू किया है, जिसका अर्थ है ‘लौह दीवार’। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने हमले में मध्यम दूरी की फतेह-1 मिसाइलों का इस्तेमाल किया।

लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने दावा किया कि पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली द्वारा कई मिसाइलों को निष्प्रभावी किया गया।

बाद में सरकारी अधिकारियों ने दावा किया कि लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर रहमान यार खाम स्थित शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी निशाना बनाया गया। एक कथित वीडियो में एक प्रतिष्ठान को कुछ क्षति दिखाई गई है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक ड्रोन ने ननकाना साहिब को निशाना बनाने का प्रयास किया, हालांकि भारत ने इस दावे को खारिज कर दिया।

भारत ने कहा है कि उसने किसी भी नागरिक बुनियादी ढांचे या सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया।

पाकिस्तान हवाईअड्डा प्राधिकरण (पीएए) ने पहले एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सभी प्रकार के हवाई यातायात के लिए सुबह 3.15 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद कर दिया गया है।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सटीक हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

इस हमले के तार सीमा पार से जुड़े थे। पाकिस्तान ने शुकवार को लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डों और एयरबेस सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर दुश्मन के हमलों को विफल कर दिया गया है।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जम्मू हवाई अड्डे सहित जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों को निशाना बनाकर पाकिस्तान द्वारा दागी गई कम से कम आठ मिसाइलों को नष्ट कर दिया था।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments