scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशअफगानिस्तान की जेल पर हमले जारी- लगभग 11 की मौत और 42 घायल, आईएस ने ली जिम्मेदारी

अफगानिस्तान की जेल पर हमले जारी- लगभग 11 की मौत और 42 घायल, आईएस ने ली जिम्मेदारी

जेल में 1500 कैदी हैं जिनमें से बड़ी संख्या में आईएस से जुड़े हैं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यहां पर कोई विशिष्ट कैदी बंद है जिसे छुड़ाने के लिए यह हमला किया गया.

Text Size:

काबुल: पूर्वी नानगरहर प्रांत में एक जेल पर आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट का हमला सोमवार को भी जारी रहा, इस हमले में अब तक कम से कम 11 लोग मारे गए हैं.

एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी.

प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता जहीर आदिल ने बताया कि हमला रविवार शाम शुरू हुआ था और इसमें अब तक 42 लोग घायल हो चुके हैं तथा मृतकों की संख्या भी अधिक होने की आशंका है.

जलालाबाद में एक कारागार के प्रवेश द्वार पर आत्मघाती कार बम विस्फोट के साथ यह हमला शुरू हुआ था. इसके बाद कई हमलावरों ने अफगान के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. हमलावरों की संख्या कितनी है यह अभी तक साफ नहीं हो सका है.

एक प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि हमले के चलते कई कैदी जेल से भाग गए.

हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध संगठन आईएस ने ली है.

जेल में 1500 कैदी हैं जिनमें से बड़ी संख्या में आईएस से जुड़े हैं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यहां पर कोई विशिष्ट कैदी बंद है जिसे छुड़ाने के लिए यह हमला किया गया.

अफगान खुफिया एजेंसी द्वारा आईएस के एक शीर्ष आतंकी के जलालाबाद के निकट अफगान स्पेशल फोर्स के हमले में मारे जाने की जानकारी दिए जाने के एक दिन बाद यह हमला सामने आया है.

तालिबान के राजनीतिक प्रवक्ता सुहेल शाहीन ने ‘एपी’ को बताया कि इस हमले में उनका समूह शामिल नहीं है.

उन्होंने कहा ‘ हमारा संघर्ष विराम चल रहा है और देश में कहीं भी इस तरह के हमले में हम शामिल नहीं हैं.

तालिबान ने ईद के मद्देनजर शुक्रवार से तीन दिन के संघर्ष विराम का ऐलान किया था. यह संघर्ष विराम सोमवार दोपहर 12 बजे समाप्त होगा.

share & View comments