scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमविदेश‘द सर्फर’ के अभ्यास के दौरान जान जा सकती थी : केज

‘द सर्फर’ के अभ्यास के दौरान जान जा सकती थी : केज

Text Size:

लास एंजिलिस, पांच मई (भाषा) हॉलीवुड अभिनेता निकोलस केज ने बताया कि अपनी फिल्म ‘द सर्फर’ के अभ्यास सत्र के दौरान वह ‘मौत के बेहद करीब’ पहुंच गए थे।

केज ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग शुरू करने से पहले उन्हें बहुत थोड़े समय में ‘सर्फिंग’ सीखनी थी और इसी दौरान उन्होंने कुछ खतरनाक अनुभवों का सामना किया।

‘एंटरटेनमेंट वीकली’ को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी सर्फिंग की है, लेकिन हर बार मैं बुरी तरह से लहरों की चपेट में आ गया। एक बार जब मैं सर्फिंग सीख रहा था, तो मेरे प्रशिक्षक ने मुझे छोटा बोर्ड दिया, लेकिन मैंने कहा कि मुझे लंबा सर्फिंग बोर्ड चाहिए।”

उन्होंने कहा, “लोगों ने मेरा बोर्ड देखा जिसे वे ‘टॉम्बस्टोन’ कहते हैं, यानी एक त्रिकोणाकार चोटी की तरह दिखता है। मैं कलाबाजी करते हुए बोर्ड पर चढ़ा और इससे मेरी जान भी जा सकती थी। अब जब मेरा एक छोटा बच्चा है, तो मैं नहीं जानता कि मैं यह फिर से करना चाहता हूं या नहीं।”

लोर्कन फिनेगन द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो मई को रिलीज हुई।

भाषा राखी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments