scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमविदेशइजराइल में सैकड़ों लोगों ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

इजराइल में सैकड़ों लोगों ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Text Size:

यरुशलम, 16 जुलाई (भाषा) यरुशलम के ऐतिहासिक जाफा गेट परिसर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) मनाने के लिए करीब 200 योग प्रेमी मंगलवार शाम पहुंचे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हालांकि 21 जून को मनाया जाता है लेकिन इजराइल-ईरान संघर्ष के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

यह योग सत्र यरूशलम नगर पालिका, इजराइल के विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास ने यरुशलम के बाहरी इलाके में आयोजित किया था।

इज़राइल में भारत के राजदूत जे पी सिंह ने कहा, ‘‘इस समय इजराइल में योग का आयोजन बहुत ही सामयिक है क्योंकि लोग तनावग्रस्त हैं और चिंता का स्तर बहुत ज़्यादा है। योग हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालिया संघर्ष के कारण हम 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन नहीं कर पाए लेकिन हम इजराइली विदेश मंत्रालय और यरुशलम नगर पालिका के सहयोग से आज ऐतिहासिक शहर यरुशलम में इसका आयोजन कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के कल्याण के लिए हर दिन योग दिवस होना चाहिए।’’

विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख राजदूत सागी कर्णी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और अगर यह उनके लिए महत्वपूर्ण है तो यह हमारे लिए भी महत्वपूर्ण है। इसलिए हम यहां यरुशलम में योगाभ्यास करके बहुत खुश हैं।’’

भाषा शोभना वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments