scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशपाकिस्तान में सैकड़ों कोहाट ग्रामीणों ने वादे पूरे ना करने के लिए गैस, कच्चे तेल की सप्लाई रोकी

पाकिस्तान में सैकड़ों कोहाट ग्रामीणों ने वादे पूरे ना करने के लिए गैस, कच्चे तेल की सप्लाई रोकी

डॉन के अनुसार, कोहाट के कई गांवों में गैस की सप्लाई ना करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने तेल और गैस विकास कंपनी लिमिटेड के रीजनल कॉर्डिनेटर मुशफीक परचा सहित अधिकारियों की आलोचना की है.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान की नेचुरल गैस वितरण कंपनी ने कोहाट के ग्रामीणों को गैस की सप्लाई करने के समझौते से इनकार कर दिया है जिसके बाद पांच गांवों के सैकड़ों लोगों ने मुख्य भंडार से गैस और कच्चे तेल की सप्लाई को रोक दिया है.

यह पाकिस्तान के गैस सप्लायर्स सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड (SNGPL) कोहट गांवों में गैस की आपूर्ति के लिए किए गए समझौते को पूरा करने में नाकाम रहा.

प्रदर्शन करने के बाद स्थानीय पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता बाबर अजीम सहित अन्य नेताओं ने ढोक हुसैन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

डॉन न्यूज के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन करते हुए नेताओं ने गैस पाइपलाइन बिछाने का काम फौरन शुरू नहीं होने तक विरोध जारी रखने का संकल्प लिया.

पीपीपी नेता अजीम ने कहा कि तीन साल पहले हुए समझौते के तहत सप्लाई के लिए पांच करोड़ रुपए देने का वादा किया था.

नेताओं ने मांग की कि ढोक हुसैन, कमालखेल, शदीखेल, मंडाखेल, दाउदखेल और मारचुंगी जैसे गांवों को गैस उपलब्ध कराई जाए. उनकी मांग में बिलिटांग, शदीखेल के पुलिस स्टेशनों का सौरकरण, एक औषधालय का निर्माण और स्थानीय लोगों को रोजगार देना शामिल है.

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि

डॉन के अनुसार, कोहाट के कई गांवों में गैस की सप्लाई ना करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने तेल और गैस विकास कंपनी लिमिटेड के रीजनल कॉर्डिनेटर मुशफीक परचा सहित अधिकारियों की आलोचना की है.

इस बीच कोहाट डिविजन के मुत्ताहिदा उलेमा परिषद ने क्षेत्र की शांति और विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया है.


यह भी पढ़ेंः फिलहाल ज्ञानवापी को भूलकर वाराणसी को 2006 के बमकांड मामले में तो इंसाफ दिलाइए


share & View comments