scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमविदेशमहिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘हुनर’ ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किया गया

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘हुनर’ ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किया गया

Text Size:

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 26 अक्टूबर (भाषा) भारत के एक स्टार्टअप ने एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम ‘हुनर’ शुरू करने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर कौशल विकास के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना है।

इसके तहत अमेरिका, ब्रिटेन और भारत जैसे देशों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

एक बयान में बताया गया कि यह कौशल-प्रौद्योगिकी मंच अमेरिका, ब्रिटेन और भारत सहित विभिन्न देशों में विविध समुदाय की 30 लाख से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।

हाल में इस पाठ्यक्रम से एक निवेशक और ब्रांड एंबेसडर के तौर पर जुड़ीं बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा, ‘‘सशक्तीकरण तब शुरू होता है जब हम अपनी क्षमता को पहचानते हैं, अपनी विशिष्टता को अपनाते हैं और अपने सपनों को साकार करते हैं। महिलाओं को दक्ष बनाना और उनका समर्थन करने के साथ-साथ उन्हें उद्यमी बनाना केवल एक प्रयास नहीं है, बल्कि एक बड़ी क्रांति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’’

‘हुनर’ ऑनलाइन पाठ्यक्रम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निष्ठा योगेश ने कहा, ‘‘हम कौशल शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति के माध्यम से महिलाओं का उत्थान करने और वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करने, विकास करने और पहचान बनाने के उनके सफर में उनका समर्थन करने के मिशन पर हैं।’’

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments