scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशचीन ने अमेरिकी पत्रकारों का वीजा बढ़ाने से किया इंकार, ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा- फैसला वापस लें

चीन ने अमेरिकी पत्रकारों का वीजा बढ़ाने से किया इंकार, ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा- फैसला वापस लें

ह्यूमन राइट्स वाच के चाइनीज शोधकर्तान ने कहा है कि चाइनीज सरकार के अभूतपूर्व कदम ने चीन में रिपोर्टिंग की वैसे भी बहुत सीमित जगह थी, उसका भी गला घोट दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस की जंग के बीच अमेरिका-चीन में मीडिया कंट्रोल की जंग शुरू हो गई है. अमेरिकी कदमों के बदले में चीन सरकार ने तीन प्रमुख अमेरिकी अखबारों- न्यूयॉर्क टाइम्स, वॉल स्ट्रीट जर्नल और वाशिंगटन पोस्ट सहित पत्रकारों का वीजा बढ़ाने से इंकार कर दिया है. इस कदम की ह्यमून राइट्स वॉच ने आलोचना की है. ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि चीन सरकार तीन प्रमुख अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स से पत्रकारों को बाहर निकालने के अपने फैसले को तुरंत पलट देना चाहिए.

संगठन के या काउ वांग ने कहा, ‘चाइनीज सरकार के अभूतपूर्व कदम ने चीन में रिपोर्टिंग की वैसे भी बहुत सीमित जगह है, उसका भी गला घोट दिया है.’ ह्यूमन राइट्स वाच में चाइनीज शोधकर्तान ने कहा, ‘अधिकारी पहले से ही घरेलू मीडिया पर लगभग नियंत्रण रखते हैं, ऐसे विदेशी प्रेस चीन के बारे में दुनिया की समझ को बढ़ाने में महत्वपूर्ण रहे हैं.’

चीन ने कहा कि उसकी न्यूयॉर्क टाइम्स, वॉल स्ट्रीट जर्नल और वाशिंगटन पोस्ट के साथ काम करने वाले अमेरिकी पत्रकारों की प्रेस क्रेडेंशियल्स रद्द करने की घोषणा, अमेरिका में चीनी मीडिया संगठनों के ‘उत्पीड़न’ के जवाब में है.

चीनी विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि हाल के वर्षों में, अमेरिकी सरकार ने अमेरिका में चीनी मीडिया एजेंसियों और कर्मियों पर ‘अनुचित प्रतिबंध’ लगा दिए हैं और ‘सामान्य रिपोर्टिंग कार्य के लिए जानबूझकर चीजों को कठिन बना दिया है. बढ़ता भेदभाव राजनीति से प्रेरित है.’

न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने तत्काल प्रभाव से तीन कदमों की घोषणा की है.

सबसे पहले, ‘अमेरिकी डेजिगनेशन वाले पांच चीनी मीडिया एजेंसियों को ‘विदेशी मिशन’ कहे जाने के जवाब में, चीन पारस्परिकता की भावना से वॉयस ऑफ अमेरिका, न्यूयॉर्क टाइम्स, वॉल स्ट्रीट जर्नल, चीन स्थित शाखाएं चीन में अपने कर्मचारियों, वित्त, संचालन और अचल संपत्ति के बारे में लिखित रूप में जानकारी की घोषणा की मांग करता है.’

दूसरा, अमेरिका में चीनी मीडिया आउटलेट्स के कर्मचारियों के आकार को कम करने के जवाब में, न्यूयॉर्क टाइम्स, वॉल स्ट्रीट जर्नल और वाशिंगटन के साथ काम करने वाले अमेरिकी नागरिकता के पत्रकार जिनकी प्रेस क्रेडेंशियल्स 2020 के अंत से पहले समाप्त होने वाली है, बुधवार से शुरू होने वाले चार कैलेंडर दिनों के भीतर विदेश मंत्रालय के सूचना विभाग को सूचित करें और 10 कैलेंडर दिनों के भीतर अपने प्रेस कार्ड वापस सौंप दें. उन्हें चीन के पीपुल्स रिपब्लिक में पत्रकारों के रूप में काम करना जारी रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसमें उसके हांगकांग और मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र भी शामिल हैं.

तीसरा, प्रशासनिक समीक्षा और रिपोर्टिंग के संबंध में चीनी पत्रकारों पर अमेरिका के भेदभावपूर्ण वीजा प्रतिबंधों के जवाब में, अमेरिकी पत्रकारों के खिलाफ पारस्परिक उपाय करेगा.

बीजिंग ने कहा कि वह ‘पूरी तरह से आवश्यक’ और ‘पारस्परिक प्रतिवाद’ के रूप में ऐसा किया है कि चीन ‘अमेरिका में चीनी मीडिया संगठनों के अनुचित उत्पीड़न के जवाब में ऐसा कदम उठाने को मजबूर है.’

share & View comments