scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमविदेशउम्मीद है ‘संघर्ष विराम’ से पाकिस्तान, भारत के बीच शांति बहाल होगी: मोहम्मद बिन सलमान

उम्मीद है ‘संघर्ष विराम’ से पाकिस्तान, भारत के बीच शांति बहाल होगी: मोहम्मद बिन सलमान

Text Size:

दुबई, 14 मई (भाषा) सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बुधवार को पाकिस्तान और भारत के बीच ‘‘संघर्ष विराम’’ सहमति का स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि इससे दोनों पड़ोसियों के बीच शांति बहाल होगी।

क्राउन प्रिंस मोहम्मद ने यह टिप्पणी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के नेताओं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक के दौरान संबोधन देते हुए की।

सरकारी ‘सऊदी प्रेस एजेंसी’ ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद के हवाले से कहा, ‘‘हम पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष विराम सहमति का स्वागत करते हैं।’’

क्राउन प्रिंस ने उम्मीद जतायी कि इससे ‘‘दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने और शांति बहाल करने में मदद मिलेगी।’’

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में छह मई की देर रात को आतंकी ढांचे पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सटीक हमले किए थे। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

भारतीय कार्रवाई के बाद, पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारतीय सशस्त्र बलों ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन सहित कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया।

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने की सहमति बनी थी।

भाषा अमित सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments