scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमविदेश'गृह मंत्रालय PM के अधिकार क्षेत्र में ही रहेगा'- गृह मंत्री के इस्तीफा के बाद नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा

‘गृह मंत्रालय PM के अधिकार क्षेत्र में ही रहेगा’- गृह मंत्री के इस्तीफा के बाद नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट द्वारा संसदीय चुनाव लड़ने के लिए वैध नागरिकता प्रमाणपत्र पेश नहीं करने का दोषी ठहराए जाने के बाद लामिछाने ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’को सौंपा था.

Text Size:

नई दिल्ली: नेपाल के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रवि लामिछाने के इस्तीफे के बाद नेपाल का गृह मंत्रालय प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के अधिकार क्षेत्र में ही रहेगा. नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय ने शनिवार को अपने अधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी है.

रबी लामिछाने ने शुक्रवार को नेपाल के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. वहां के सुप्रीम कोर्ट द्वारा संसदीय चुनाव लड़ने के लिए वैध नागरिकता प्रमाणपत्र पेश नहीं करने का दोषी ठहराए जाने के बाद लामिछाने ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’को सौंपा था.

पद छोड़ने के बाद लामिछाने ने अपने कार्यालय में मीडियाकर्मियों से कहा था कि अब वह उप प्रधानमंत्री नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी का प्रमुख भी अब नहीं हूं.’ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, ‘मैं इस देश का नागरिक भी नहीं हूं.’

लामिछाने को गत वर्ष 25 दिसंबर को उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने लामिछाने की संसद सदस्यता रद्द करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए जो नागरिकता प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया था वह अवैध है.

कोर्ट के फैसले में कहा गया है, ‘चूंकि रवि लामिछाने ने अमेरिकी नागरिकता छोड़ने के बाद अपनी नेपाली नागरिकता फिर से हासिल करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की, इसलिए वह प्रतिनिधि सभा का सदस्य बनने के पात्र नहीं हो सकते.’

लामिछाने अमेरिका में कई वर्ष बिताने के बाद 2014 में अमेरिकी नागरिक के तौर पर नेपाल लौटे थे और एक साल बाद नेपाली पासपोर्ट हासिल किया था.

नेपाली कानून के अनुसार, अपनी नागरिकता छोड़ने या विदेशी नागरिकता हासिल करने वाला देश के किसी भी नागरिक की स्वत: ही नेपाली नागरिकता समाप्त हो जाएगी.


यह भी पढ़ेंः मैदान में आ गए हैं अग्निवीर लेकिन उनके ट्रेनिंग मॉड्यूल में ये बदलाव किए जाने चाहिए


 

share & View comments