scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमविदेशहॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की कार अन्य वाहन से टकराई, एक महिला घायल

हॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की कार अन्य वाहन से टकराई, एक महिला घायल

Text Size:

लॉस एंजिलिस, 22 जनवरी (भाषा) हॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की कार यहां एक अन्य वाहन से टकरा गई, जिसमें एक महिला घायल हो गई।

श्वार्जनेगर के प्रवक्ता ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह घटना शुक्रवार शाम हुई और इसमें एक महिला को मामूली चोटें आने पर अस्पताल ले जाया गया।

‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, 74 वर्षीय अभिनेता एवं कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर उस वक्त अपनी कार खुद चला रहे थे, जब यहां रिवेरिया कंट्री क्लब के पास सनसेट बोलीवार्ड और एलेनफोर्ड एवेन्यू के चौराहे पर उनकी कार दूसरे वाहन से टकरा गई।

खबर में बताया गया कि टक्कर की वजह से दो अन्य कारें भी चौराहे पर टकरा गई।

लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के बयान के मुताबिक दुर्घटना के बाद एक महिला को अस्पताल ले जाया गया, जिसके सिर पर खरोंच आई थी।

श्वार्जनेगर के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि अभिनेता को कोई चोट नहीं आई और वह केवल घायल महिला को लेकर चिंतित हैं।

उन्होंने बताया कि श्वार्जनेगर घटनास्थल पर मौजूद रहे और महिला की स्थिति पर नजर रखे हुए थे। बाद में उन्होंने पुलिस और दमकलकर्मियों से बात की।

पुलिस विभाग ने कहा कि दुर्घटना के लिए मादक पदार्थ या शराब के नशे में वाहन चलाने से संबद्ध किसी पहलू का संकेत नहीं मिला है, लेकिन जांच जारी है।

भाषा

नेहा सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments