काठमांडू, छह मार्च (भाषा) नेपाल में महामारी के कारण तीन साल के अंतराल के बाद सोमवार को होली मनाई गई। देश भर के हजारों लोगों ने एक दूसरे पर रंगों की बरसात कर पारंपरिक हर्षोल्लस के साथ त्योहार मनाया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला त्योहार है। यह त्योहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार, फागुन महीने में पूर्णिमा के दिन देश के पर्वतीय जिलों में मनाया जाता है।
हालांकि, मैदानी इलाकों के लोग – विशेषकर तराई-मधेस क्षेत्र के लोग मंगलवार को यह त्योहार मनाएंगे।
होली का उत्सव पिछले सप्ताह ‘चीर’ की स्थापना के साथ शुरू हुआ। ‘चीर’ एक बांस के खंभे से जुड़ी रंगीन पट्टियां होती हैं।
परंपरा के अनुसार, नेपाली चंद्र कैलेंडर में ‘चीर’ की स्थापना के दिन से लेकर पूर्णिमा के दिन तक (आठ दिनों तक) होली मनाते हैं।
नेपाल पुलिस ने बताया कि होली के जश्न के लिए काठमांडू घाटी में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.