ढाका, 16 अगस्त (भाषा) बांग्लादेश में हिंदुओं ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जन्माष्टमी का त्योहार मनाया। देश की सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख राजधानी ढाका में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल हुए।
पलाशी में ढोल-नगाड़ों के बीच जुलूस शुरू होने से पहले समुदाय के नेताओं ने सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान, नौसेना प्रमुख एडमिरल एम नजमुल हसन और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान का स्वागत किया। समारोह की शुरुआत गीत-संगीत और नृत्य के साथ हुई।
सेना प्रमुख ने समुदाय के सदस्यों से कहा, “मैं आभारी हूं कि आपने हमें इस उत्सव में शामिल होने का मौका दिया। बांग्लादेश पर सभी धर्मों और समुदायों के लोगों का समान अधिकार है। सशस्त्र बल शांति, सुरक्षा और सद्भाव की रक्षा के लिए हमेशा नागरिकों के साथ खड़े रहेंगे।”
भाषा पारुल रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
