scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमविदेशअमेरिका में हिंदू मंदिर विरूपित किया, भारतीय दूतावास ने इसे ‘निंदनीय’ बताया

अमेरिका में हिंदू मंदिर विरूपित किया, भारतीय दूतावास ने इसे ‘निंदनीय’ बताया

Text Size:

न्यूयॉर्क, 13 अगस्त (भाषा) अमेरिका के इंडियाना शहर में एक हिंदू मंदिर के नामपट्ट को विरूपित कर दिया गया जिसे भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ‘‘निंदनीय’’ बताया है।

मंदिर के आधिकारिक जनसंपर्क हैंडल ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि यह ‘‘घृणित कृत्य’’ ग्रीनवुड शहर स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में हुआ।

इसमें कहा गया है कि एक साल से भी कम समय में यह चौथी बार है जब किसी बीएपीएस मंदिर को निशाना बनाया गया है।

शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस कृत्य पर कड़ा संज्ञान लिया और इसे ‘‘निंदनीय’’ बताया।

उसने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘इंडियाना के ग्रीनवुड स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य नामपट्ट का अपमान निंदनीय है।’’ दूतावास ने कहा कि उसने ‘‘शीघ्र कार्रवाई’’ के लिए कानून प्रवर्तन अधिकारियों के समक्ष यह मामला उठाया है।

इसमें कहा गया है कि महावाणिज्य दूत ने ग्रीनवुड के मेयर सहित श्रद्धालुओं और स्थानीय नेतृत्व की एक सभा को भी संबोधित किया और ‘‘वहाँ एकता एवं एकजुटता तथा उपद्रवियों के विरुद्ध सतर्कता बरतने का आह्वान किया।’’

मंदिर प्रशासन ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि इस कृत्य ने ‘‘हमारे समुदाय के संकल्प को मजबूत किया है और हम धर्म-विरोधी व्यवहार के विरुद्ध एकजुट हैं।’’

मार्च में अमेरिका में इसी तरह की एक अन्य घटना में कैलिफोर्निया स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा विरूपित कर दिया गया था।

भाषा गोला नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments