scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशअफगानिस्तान के ग़ोर प्रांत में ग्रेनेड विस्फोट, मां और उसके 5 बच्चों समेत 6 की मौत

अफगानिस्तान के ग़ोर प्रांत में ग्रेनेड विस्फोट, मां और उसके 5 बच्चों समेत 6 की मौत

प्रांत के सूचना और संस्कृति विभाग के डायरेक्टर अब्दुल्लाह ज़मीम ने राज्य के पत्रकारों को बताया कि घटना तब हुई जब बच्चे अपने घर में हैंड ग्रेनेड से खेल रहे थे.

Text Size:

काबुल : अफगानिस्तान के ग़ोर प्रांत में सोमवार को ग्रेनेड के विस्फोट में मां और उसके 5 बच्चों समेत 6 की मौत हो गई है. अधिकारियों के हवाले से वहां के खामा प्रेस ने यह खबर दी है.

विस्फोट 19 मार्च को, ग़ोर प्रांत के गो़रक्वांड गांव में, फिरोजकोह के आसपास रेजिडेंसियल आवास में हुआ. खामा प्रेस के मुताबिक, प्रांत के सूचना और संस्कृति विभाग के डायरेक्टर अब्दुल्लाह ज़मीम ने राज्य के पत्रकारों को बताया कि घटना तब हुई जब बच्चे अपने घर में हैंड ग्रेनेड से खेल रहे थे.

दशकों तक हुए युद्ध के दौरान की सैन्य सप्लाई जो कि अभी बची हुई, उससे इस तरह की घटनाएं होती हैं, जिसमें अफगानिस्तान के बच्चे मारे जाते हैं.

17 मार्च को लोगर प्रांत में एक मोर्टार शेल की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई थी, और दो अन्य घायल हो गए थे.

खामा प्रेस के मुताबिक, कई दशकों तक चले युद्ध के नतीजे हैं कि अफगानिस्तान के लोगों, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए मुसीबत बने रहे हैं. इसके अलावा, वर्षों से युद्ध और राजनीतिक अशांति से उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है और भयानक स्थितियों का सामना किया है. वे अभी भी इसकी कीमत चुका रहे हैं.

पूरे अफ़गानिस्तान में, बारूदी सुरंगों, मोर्टार के गोले और अन्य सैन्य आपूर्ति के घातक जोखिमों के बारे में मां और उनके बच्चों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए उचित तंत्र की कमी के कारण लोग ऐसी घटनाओं के शिकार हो जाते हैं.


यह भी पढ़ें: सऊदी-ईरान सौदा दिखाता है कि बाई-पोलरिटी लौट आई है, भारत को काल्पनिक मल्टी-पोलर सपने को छोड़ देना चाहिए


 

share & View comments