scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशगूगल कनाडा के मीडिया संस्थानों को करेगा ब्लॉक, सर्च करने पर नहीं देख पाएंगे खबरें

गूगल कनाडा के मीडिया संस्थानों को करेगा ब्लॉक, सर्च करने पर नहीं देख पाएंगे खबरें

विवादस्पद कानून c-18 के चलते गूगल ने कनाडा के मीडिया संस्थानों को ब्लाक कर दिया है. गूगल के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष और जानकार केंट वाकर ने कहा है कि कनाडा द्वारा लाया गया कानन अव्यवहारिक है.

Text Size:

नई दिल्ली: Google ने गुरुवार को घोषणा की कि वह सरकार द्वारा एक विधेयक पारित करने किए बाद अपनी न्यूज खोज, समाचार और सर्च से कनाडाई समाचार सामग्री को हटा देगा, जिसके लिए देश में समाचार प्रकाशकों को भुगतान करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म की आवश्यकता होगी.

एक बयान में, Google ने कहा कि कनाडा का बिल सी-18-ऑनलाइन समाचार अधिनियम, जो पिछले सप्ताह पारित किया गया था, “अव्यवहारिक है.”

कनाडा में ख़बरों को लेकर अगले छह महीनों में नए कानून लागू होने जा रहे हैं. इसी को केंद्र में रखते हुए गूगल ने ये फैसला किया है कि वो कनाडा के तमाम मीडिया संस्थानों को ब्लॉक कर देगा.गूगल पे सर्च करने पर अब कोई भी खबरें नहीं देखी जा सकेंगी.

इसी तरह का फैसला पिछले हफ्ते फेसबुक ने भी लिया था. दरहसल कनाडा में समाचार से जुड़े नए कानून C-18 को पारित किया गया है जोकि सोशल मीडिया कंपनियों के लिए है. कनाडा के कई मीडिया हाउस का कहना है कि फेसबुक और गूगल जैसे प्लेटफार्म उनकी ख़बरों को दिखा कर पैसे तो कमा रहे हैं लेकिन उन्हें पैसे नहीं दे रहे हैं.

कनाडा ने ये अनुमान लगाया है कि पिछले साल समाचार व्यवसायों को कानून के तहत 330 मिलियन डॉलर यानि लगभग 20,436 करोड़ रुपये प्राप्त हो सकते थे. हेरिटेज मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज ने पिछले साल बिल पेश किया था और कहा था कि इंटरनेट प्लेटफॉर्म के पास अधिनियम के तहत तुरंत कोई दायित्व नहीं है और सरकार नियामक और कार्यान्वयन प्रक्रिया पर उनके साथ परामर्श करने के लिए तैयार है.

फेसबुक और गूगल ने कहा है कि ये कानून उनके व्यवसाय में अस्थिरता पैदा कर सकते हैं. इन कानूनों में संशोधन नहीं किया जाएगा तब तक कनाडा मीडिया संस्थानों की खबरें उनके वेबसाइट पे नहीं दिखाई जाएंगी.

गूगल के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष और जानकार केंट वाकर ने कहा है कि कनाडा द्वारा लाया गया कानून अव्यवहारिक है, कंपनी को विश्वास नहीं है कि नियामक प्रक्रिया कानून के साथ संरचनात्मक मुद्दों को हल करने में सक्षम होगी.


ये भी पढ़ें: BJP संगठन में बदलाव, कैबिनेट में फेरबदल की संभावना’, शीर्ष नेताओं की लगातार बैठकों का कारण क्या है?


share & View comments