scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमविदेशग्लोबल स्कूल ग्रुप के नानयांग परिसर को सिंगापुर में सर्वश्रेष्ठ आईबी स्कूल का दर्जा दिया गया

ग्लोबल स्कूल ग्रुप के नानयांग परिसर को सिंगापुर में सर्वश्रेष्ठ आईबी स्कूल का दर्जा दिया गया

Text Size:

सिंगापुर, 23 अगस्त (भाषा) सिंगापुर में ‘वन वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल’ के नानयांग परिसर को सर्वश्रेष्ठ ‘इंटरनेशनल बैकलॉरिएट’ (आईबी) स्कूल और आईबी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूल का दर्जा दिया गया है। संबंधित परिसर भारतीय मूल के ‘ग्लोबल स्कूल ग्रुप’ का हिस्सा है।

‘वन वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल’ (ओडब्ल्यूआईएस) परिसर को सिंगापुर में सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश स्कूल के रूप में शीर्ष तीन में और सिंगापुर में सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में शीर्ष चार में स्थान दिया गया है।

ग्लोबल स्कूल ग्रुप के अध्यक्ष एवं सह-संस्थापक अतुल तेमुर्निकर ने कहा, ‘‘शिक्षाविदों और शिक्षकों की हमारी शानदार टीम द्वारा की गई कड़ी मेहनत और समर्पण को मान्यता मिलने से हम खुश हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि दयालुता और करुणा के मूल्यों पर आधारित शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति स्कूल के समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments