scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमविदेशइमरान खान को मालूम था कि होंगे गिरफ्तार, वीडियो में बोले—हो सकता है फिर मुखातिब होने का मौका न मिले

इमरान खान को मालूम था कि होंगे गिरफ्तार, वीडियो में बोले—हो सकता है फिर मुखातिब होने का मौका न मिले

पीटीआई ने पिछले साल का एक वीडियो जारी किया, जिसमें खान ने अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा जताया था और लोगों से हकीकी आज़ादी में शामिल होने की अपील की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को मंगलवार दोपहर इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उनकी पार्टी पीटीआई ने पिछले साल का एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा जताया था.

खान ने वीडियो में कहा, “मेरे पाकिस्तानियों, जब तक ये मेरे अल्फाज़ आप तक पहुंचेंगे मुझे एक नाज़ायज़ केस के अंदर बंद कर दिया होगा. इससे एक चीज़ आप सबको वाज़िर हो जानी चाहिए कि पाकिस्तान में जो मौलिक अधिकार, कानून और लोकतंत्र हैं वो दफन हो चुके हैं.”

उन्होंने कहा, “हो सकता है कि इसके बाद मुझे आप सबसे मुखातिब होने का मौका न मिले. इसलिए मैं दो तीन बातें आपसे करना चाहता हूं.”

खान ने दावा किया कि उन्होंने कभी देश का कानून नहीं तोड़ा है. “पाकिस्तान की कौम मुझे 50 साल से जानती है. मैं पब्लिक में 50 साल से हूं. मैं कभी पाकिस्तान के आइन (कानून) के खिलाफ नहीं गया, न मैंने कभी कानून तोड़ा.”

उन्होंने कहा कि सियासतदान उन्हें हकीकी आज़ादी के मकसद से दूर करना चाहते हैं.

“मैं जबसे सियासत में आया, मेरी हमेशा कोशिश रही है कि जो भी जद्दोजहद करूं, वो आइन जो मुझे हक देता है उसके बीच में रह कर करूं. आज ये इसलिए नहीं किया जा रहा कि मेंने कानून तोड़ा, बल्कि इसलिए, किया जा रहा है, क्योंकि ये चाहते हैं, मैं हकीकी आज़ादी के मकसद से पीछे हट जाऊं.”

उन्होंने वीडियो में शहबाज़ शरीफ सरकार को चोरों का टोला बताया.

खान ने कहा, “ये जो चोरों का टोला है, इम्पोर्टेड हुकुमत है, जिन्होंनो हमारे ऊपर मुसल्ल्त की है, चाहते हैं मैं उसे कुबुल कर लूं. मैं आज आप सबसे अपील करता हूं कि आपको अपने हकों के लिए, अपनी हकीकी आज़ादी के लिए सबको निकलेना पड़ेगा.”

उन्होंने कहा, “कभी भी किसी कौम को प्लेट में आज़ादी नहीं पकड़ाई जाती. आज़ादी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है, मेहनत करनी पड़ती है. उसी कौम को अल्लाह आज़ादी का तोहफा देता है. वक्त आ गया है कि आप सब अपने हकों के लिए निकले.”

बता दें कि खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस्लामाबाद पुलिस ने महानिरीक्षक (आईजी) अकबर नासिर खान के हवाले से एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया है कि इमरान को उस मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि बहरिया टाउन ने अल-कादिर ट्रस्ट को 530 मिलियन रुपये की जमीन आवंटित की थी, जिसके मालिक पीटीआई अध्यक्ष और उनकी पत्नी थे.

खान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ ने कहा, “सेना को बदनाम कर रहे थे इमरान, धर्म को राजनीतिक हथियार बनाया.”

वहीं, पीटीआई के समर्थक लाहौर में सड़कों पर उतर आए हैं और आगज़नी की घटनाएं देखी जा रही हैं.


यह भी पढ़ेंः ‘मेरी बात ध्यान से सुनो’: गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने किस सेना अधिकारी के लिए कहीं ये बातें


 

share & View comments