लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लोगों के एक समूह ने दुकान से चोरी करने का आरोप लगाकर एक किशोरी सहित चार महिलाओं के कपड़े उतार दिए गए और सड़क पर घसीट कर उनसे मारपीट की. घटना सोमवार को लाहौर से करीब 180 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में हुई.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक किशोरी सहित चार महिलाओं को अपने आस-पास के लोगों से विनती करते हुए देखा गया कि उन्हें बदन ढकने दें लेकिन उन्हें लाठियों से पीटा गया.
महिलाओं को रोते हुए और लोगों से उन्हें जाने देने का अनुरोध करते देखा गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उन्हें एक घंटे तक सड़कों पर निर्वस्त्र परेड कराया गया. घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई.
पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, ‘हमने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.’
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसमें शामिल सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत पांच संदिग्धों और कई अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
فیصل آباد پولیس نے رات 2 ملزمان کو گرفتار کرلیا تھا، مزید کاروائی کرکے پانچوں ملزمان کو گرفتار کر لیا گیا ہے۔اس واقعہ کی دیگر تمام پہلوؤں سے بھی تفتیش کی جا رہی ہے۔
آئی جی پنجاب خواتین اور بچوں پر تشدد اور ہراسگی کے واقعات پر زیرو ٹالرنس پالیسی پر عمل پیرا ہیں۔ https://t.co/TnxbsmUBdZ pic.twitter.com/6T08YYvnuL— Punjab Police Official (@OfficialDPRPP) December 7, 2021
मामले के अनुसार पीड़िताओं ने बताया कि वे फैसलाबाद के बावा चक बाजार में कूड़ा उठाने गई थीं.
शिकायत में महिलाओं ने कहा है, ‘हमें प्यास लगी थी और उस्मान इलेक्ट्रिक स्टोर के अंदर गए और पानी की बोतल मांगी. लेकिन इसके मालिक सद्दाम ने हम पर चोरी करने के इरादे से दुकान में घुसने का आरोप लगाया. सद्दाम और अन्य लोगों ने हमें पीटना शुरू कर दिया.’
‘फिर उन्होंने निर्वस्त्र कर घसीटा और मारपीट की. उन्होंने निर्वस्त्र करने के बाद हमारे वीडियो भी बनाए… भीड़ में से किसी ने भी इस अत्याचार को रोकने के लिए दोषियों को रोकने की कोशिश नहीं की.’
पुलिस से बताया कि उन्हें इलाके में रहने वाले किसी ने फोन किया जिसके बाद वह तुरंत वहां पहुंचे और उन्होंने इलेक्ट्रिक स्टोर के मालिक और वहां काम करने वाले तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि महिला के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में फैसलाबाद सेंट्रल पुलिस ने दुकान के मालिक और कर्मचारी के अलावा आठ अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस ने दुकान के मालिक सद्दाम, फैसल, जहीर अनवर और फकीर हुसैन को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ धारा 354 ए-509-147-149 TP के तहत मामला दर्ज किया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: भारत में जन्मे पराग अग्रवाल बने ट्विटर के CEO तो पाकिस्तानियों के दिल जल उठे
महिलाओं ने खुद कपड़े फाड़े: दुकानदार
फैसलाबाद के एसपी नईम अज़ीज ने बताया कि दुकानदार ने पुलिस को बताया है कि महिलाओं ने दुकान में चोरी की और जब दुकान दार ने उन्हें रंगेहाथों पकड़ा तो उन्होंने अपने कपड़े फाड़ने शुरू कर दिए.
एस पी अज़ीज़ ने बताया कि जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो कुछ महिलाएं अपने कपड़े फाड़ते हुए देखी जा रही हैं. लेकिन वह कपड़े तब ज्यादा फट गए जब महिलाएं दुकान से खींच कर बाहर की जा रही थीं.
उन्होंने कहा कि जांच के हिस्से के रूप में सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है, जांच के दौरान घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा.
महिलाओं को बीच सड़क पर कपड़े उतार कर पीटे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है. एक यूजर इफ्तिकार फिरदौस लिखते हैं कि इस देश में कुछ ठीक नहीं हो रहा है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘फैसलाबाद में बीच सड़क पर चोरी के आरोप में महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटा जाता है. इस देश में गंभीर रूप से कुछ गलत हो रहा है!’
महिलाओं को पीटे जाने वाले वीडियो को शेयर करते हुए आयशा सिद्दीका लिखती हैं , ‘यह कोई कश्मीर या फिर फिलीस्तीन नहीं है. यह फैसलाबाद है पाकिस्तान. ‘
This is not Kashmir or Palestine but Faisalabad, Pakistan – women caught stealing are striped naked and beaten. Is the state dead and unable to dispense justice even punish people that mob justice has become the only way pic.twitter.com/OYGLA1nun2
— Ayesha Siddiqa (@iamthedrifter) December 7, 2021
वह आगे लिखती हैं, ‘ पाकिस्तान यहां चोरी करती पकड़ी गई महिलाओं को नंगा करके पीटा जाता है. क्या राज्य मर चुका है और लोगों को न्याय भी नहीं दे पा रहा है कि भीड़ न्याय ही एकमात्र रास्ता बन गया है.’
पाकिस्तान की पत्रकार रीम खुर्शीद ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है और साथ ही कंटेट वार्निंग भी लिखा है. रीम खुर्शीद लिखती हैं, ‘एक और दिन, सामूहिक हिंसा की एक और घटना: फैसलाबाद में 4 महिलाओं को पीटा गया, कपड़े उतारे गए और सार्वजनिक रूप से परेड कराई गई.
दिल दिमाग को सुन्न करने देने वाली ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं.
वह अपने अगले ट्वीट में लिखती हैं यह कोई लॉ इनफॉर्समेंट का मुद्दा नहीं है बल्कि एक गंभीर बीमार समाज का नजारा है.
Content warning:
Another day, another incident of mass violence: two women beaten, stripped and paraded in public in Faisalabad.
This is happening with mind-numbing regularity.
— Reem Khurshid (@ReemKhurshid) December 7, 2021
यह भी पढ़ें: उग्र भीड़ से श्रीलंकाई नागरिकों को बचाने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को वीरता पदक देगी पाकिस्तान सरकार