scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत, एक आतंकी ढेर

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत, एक आतंकी ढेर

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुद्दुस बिजेंजो ने चेकपोस्ट पर रॉकेट हमले और गोलीबारी की निंदा की है और चार सुरक्षा कर्मियों के मारे जाने पर दुख जताया है.

Text Size:

कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में कम से कम चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक आतंकवादी को मार गिराया गया.

यह मुठभेड़ प्रांत के धना सार इलाके में हुई.

शेरानी के उपायुक्त (डीसी) बिलाल शब्बीर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ करीब दो घंटे तक हुई.

शब्बीर ने कहा कि शेरानी उप-जिले में हुई इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी और एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई, जबकि एक आतंकी को मार गिराया गया.

उपायुक्त ने कहा, ”घायल आतंकियों के साथी उन्हें (आतंकवादियों को) अपने साथ ले जाने में सफल रहे. मारे गए आतंकी का शव आतंक रोधी दस्ते (सीटीडी) को सौंप दिया गया है.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि आतंकी भारी मात्रा में हथियार लेकर आए थे और उन्होंने जांच चौकी पर हमला किया, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ दो घंटे तक जारी रही.

शब्बीर ने कहा, ”एक सुरक्षा कर्मी भी घायल हुआ है, लेकिन वह खतरे से बाहर है.” उन्होंने आगे कहा कि मुठभेड़ में मारे गए सुरक्षाकर्मियों के शवों को झोब जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है.

शब्बीर ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने धना सार और उसके आस-पास के इलाकों की घेराबंदी कर दी है. उन्होंने कहा कि सीटीडी ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और अपनी जांच शुरू कर दी है.

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुद्दुस बिजेंजो ने चेकपोस्ट पर रॉकेट हमले और गोलीबारी की निंदा की है और चार सुरक्षा कर्मियों के मारे जाने पर दुख जताया है.

उन्होंने एक आतंकी को मार गिराए जाने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की सराहना भी की.


यह भी पढ़ें: बदलती विश्व व्यवस्था और बहुध्रुवीयता के बीच पश्चिम एशिया में बढ़ती भारत की भूमिका


share & View comments