बीजिंग, 28 जुलाई (भाषा) चीन के उत्तरी क्षेत्र में हेबेई प्रांत के एक गांव में सोमवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई और आठ व्यक्ति लापता हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि चेंगदे शहर के लुआनपिंग काउंटी स्थित गांव में भूस्खलन हुआ और राहत एवं बचाव अभियान जारी है।
चीन के जल संसाधन मंत्रालय ने पिछले चार दिनों में हुई भारी बारिश के बाद बीजिंग में बाढ़ नियंत्रण के लिए आपातकालीन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
मंत्रालय के अनुसार, बीजिंग के उत्तर-पूर्वी उपनगरों में स्थित मीयुन जलाशय में रविवार को अब तक का सबसे अधिक बाढ़ जल आया। करीब छह दशक पहले यह जलाशय बनाया गया था। इसमें अब से पहले इतना अधिक पानी कभी नहीं आया।
इसने स्थानीय प्राधिकारियों से बारिश के पूर्वानुमान और जल स्तर की निगरानी करने तथा चेतावनी संबंधी सूचना शीघ्र जारी करने का आग्रह किया है।
भाषा प्रीति सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.