काठमांडू, 19 सितंबर (भाषा) नेपाल में काठमांडू के बाहरी इलाके में एक महिला से सोने की चेन कथित तौर पर झपटने के मामले में मंगलवार को दो भारतीय नागरिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नेपाल पुलिस द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कुलेश्वर इलाके में महिला के गले से 23 ग्राम की सोने की चेन छीनने के बाद संदिग्ध फरार हो गए थे। इस घटना के तुरंत बाद काठमांडू के विभिन्न स्थानों से ये गिरफ्तारियां हुईं।
संदिग्धों की पहचान काठमांडू के सुरज गुरंग(44), पारसा जिले के अनवर हुसैन अंसारी (48), पश्चिम बंगाल के शक्ति भौमिक (47) और महाराष्ट्र के सचिन (30) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार सचिन और सूरज ने सोने की चेन छीनी थी जबकि अनवर और शक्ति आभूषण खरीदने और बेचने में शामिल थे।
भाषा
अभिषेक संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.