scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमविदेशनेपाल में चीनी नागरिक का अपहरण करने के आरोप में चार भारतीय गिरफ्तार

नेपाल में चीनी नागरिक का अपहरण करने के आरोप में चार भारतीय गिरफ्तार

Text Size:

(शिरीष बी. प्रधान)

काठमांडू, 15 जनवरी (भाषा) नेपाल की राजधानी काठमांडू से एक चीनी नागरिक का अपहरण करने के आरोप में देश के मध्य हिस्से से चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

सरकारी दैनिक ‘गोरखापत्र’ ने नेपाल पुलिस के हवाले से बताया कि पुलिस के एक विशेष दल ने मंगलवार को महाराष्ट्र के रहने वाले आशुतोष दत्तात्रेय (32), अमोल करमाटे (30), अफसर शेख (40) और अमोल श्रीसाट (33) को काठमांडू से हेटौडा जा रहे एक भारतीय नंबर प्लेट वाले वाहन से गिरफ्तार किया। उसने बताया कि वाहन में चीनी नागरिक भी था।

भारतीय नागरिकों ने दावा किया कि उन्होंने चीनी नागरिक का अपहरण इसलिए किया, क्योंकि उसने अवैध जुआ खेलने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की थी।

पुलिस ने कहा कि उसने एक गुप्त सूचना पर काठमांडू-हेटौडा राजमार्ग के हेटौडा-भीमफेडी-कुलेखानी सड़क खंड पर चार भारतीयों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की।

पुलिस ने कहा कि भारतीय और चीनी दोनों ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल प्रतीत होते हैं। पुलिस ने कहा कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा

अमित सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments