scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमविदेशपाकिस्तान में अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में चार नागरिक घायल

पाकिस्तान में अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में चार नागरिक घायल

Text Size:

कराची, 11 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर (एफसी) के जवानों को ले जा रहे एक ट्रक को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया, जिसमें चार नागरिक घायल हो गए।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को चमन शहर में हुए इस हमले में फ्रंटियर कोर का कोई जवान घायल नहीं हुआ।

अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने एफसी कर्मियों के ट्रक को निशाना बनाने के लिए एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल किया। हालांकि, इस हमले में कोई भी एफसी कर्मी घायल नहीं हुआ।

उन्होंने बताया, ‘आईईडी को सड़क किनारे एक मोटरसाइकिल पर लगाया गया था और जब ट्रक वहां से गुजरा, तो उसमें रिमोट से विस्फोट कर दिया गया।’

बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय की जनसंपर्क अधिकारी रबिया तारिक ने भी घटना की पुष्टि की।

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में विस्फोट की इस घटना की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और वह शांति विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर देगी।

भाषा योगेश पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments