scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमविदेशश्रीलंका के पूर्व पुलिस प्रमुख को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

श्रीलंका के पूर्व पुलिस प्रमुख को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Text Size:

कोलंबो, 21 अगस्त (भाषा) श्रीलंका के पूर्व पुलिस प्रमुख देशबंधु तेनाकून को बृहस्पतिवार को 27 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पिछले पांच महीने में यह दूसरी बार है, जब उन्हें हिरासत में लिया गया है।

तेनाकून को 2022 में आर्थिक संकट, भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ अरागलया जन विद्रोह को दबाने में उनकी कथित भूमिका के लिए बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें बृहस्पतिवार सुबह कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।

तेनाकून ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत का रुख किया था, जिसने उनकी अग्रिम जमानत अर्जी मंगलवार को खारिज कर दी थी।

दो हफ्ते पहले एक संसदीय पैनल ने तेनाकून को पुलिस महानिरीक्षक के पद से औपचारिक रूप से बर्खास्त कर दिया था। इस समिति ने उनके खिलाफ कदाचार के आरोपों की जांच की थी।

अरागलया जन विद्रोह के कारण तत्कालीन राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments