scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमविदेशभ्रष्टाचार के आरोप में पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के आरोप में पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी गिरफ्तार

एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम लीग (नवाज) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहिद खाकान अब्बासी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह लाहौर टोल प्लाजा से गुजर रहे थे.

Text Size:

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को गुरुवार को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने लिक्विफाईड नेचुरल गैस (एलएनजी) के आयात ठेके के मामले में हुई है. एनएबी का कहना है कि अरबों रुपये के इस मामले में भ्रष्टाचार हुआ है.

एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम लीग (नवाज) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहिद खाकान अब्बासी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह लाहौर टोल प्लाजा से गुजर रहे थे. उनकी पार्टी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

एनएबी ने एलएनजी टर्मिनल का ठेका देने के मामले में गुरुवार को अब्बासी को पूछताछ के लिए तलब किया था लेकिन निजी व्यस्तता का हवाला देते हुए वह एनएबी के समक्ष पेश नहीं हुए. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारियां

आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भी फर्जी खाता मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने इस्लामाबाद में उनके आवास से गिरफ्तार किया था. पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बहन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पीपीपी की नेता फरयाल जालपुर को धनशोधन से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया था.

पाकिस्तान की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज को गिरफ्तार किया गया था. लाहौर उच्च न्यायालय ने धनशोधन और आय से अधिक संपत्ति मामले में हमजा की अंतरिम जमानत की याचिका खारिज कर दी, जिसके तुरंत बाद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

share & View comments