scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशImranKhanArrested: समर्थक सड़को पर उतरे, लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, कराची में हिंसक प्रदर्शन जारी

ImranKhanArrested: समर्थक सड़को पर उतरे, लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, कराची में हिंसक प्रदर्शन जारी

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान को मंगलवार दोपहर इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर से अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया है. इमरान की गिरफ्तारी इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से की गई. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वकील फैजल चौधरी ने इसकी पुष्टि की. बता दें कि तोशाखाना मामले में इमरान खान पर काफी दिनों से गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी.

इमरान की गिरफ्तारी को लेकर पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि अगर सरकार इमरान को गिरफ्तार करने की कोशिश करती है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

कुरैशी ने कहा था, ‘‘अगर सरकार इमरान खान को गिरफ्तार किया जाता है तो पीटीआई कड़ी जवाबी कार्रवाई करेगी और अगर पीटीआई कार्यकर्ताओं को इमरान खान की गिरफ्तारी की खबर मिलती है तो उन्हें इस पर तेजी से प्रतिक्रिया देनी चाहिए.”

LIVE UPDATES:


7:15 PM:पुलिस ने रावलपिंडी के मुर्री रोड पर प्रदर्शनकारियों पर आंसूगैस के गोले भी दागे.


7:13 PM: कई पाक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद PTI के कार्यकर्ताओं ने लाहौर में कोर कमांडर के घर पर और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के परिसर में तोड़फोड़ की.


5:30 PM: जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, कराची, गुजरांवाला, फैसलाबाद, मुल्तान, पेशावर और मर्दन सहित पाकिस्तान के कई जगहों पर पीटीआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कराची में नर्सरी के पास प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए.


5:15 PM: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई के समर्थकों ने लाहौर में किया विरोध प्रदर्शन.


4:45- शेख रशीद ने इमरान खान की जान को बताया खतरा, बोले- दिया जा सकता है स्लो प्वाइजन

इस्लामाबाद HC के चीफ जस्टिस ने IG से कहा- कानून के मुताबिक होना चाहिए सब कुछ


4:33- पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ बोले- सेना को बदनाम कर रहे थे इमरान, धर्म को राजनीतिक हथियार बनाया.


4:12- गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अदालत में पेश नहीं हुए.

उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो द्वारा राष्ट्रीय खजाने को नुकसान पहुंचाने के लिए गिरफ्तारी की गई है.” उन्होंने कहा कि इमरान को प्रताड़ित नहीं किया गया था.


3:56-  PTI ने इमरान के समर्थकों से लाहौर के जमां पार्क आने की अपील की

इस्लामाबाद पुलिस ने महानिरीक्षक (आईजी) अकबर नासिर खान के हवाले से एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया है कि इमरान को उस मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि बहरिया टाउन ने अल-कादिर ट्रस्ट को 530 मिलियन रुपये की जमीन आवंटित की थी, जिसके मालिक पीटीआई अध्यक्ष और उनकी पत्नी थे.


3:52- खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी ने एक पिछले साल के एक वीडियो जारी किया, जिसमें खान ने कहा-

पाकिस्तान की कौम मुझे 50 साल से जानती है, मैंने कभी पाकिस्तान का कानून नहीं तोड़ा

हकीकी आज़ादी के मुद्दे से हटाने के लिए मेरे साथ ये सब किया जा रहा है, इमरान ने लोगों से हकीकी आज़ादी के लिए एकजुट होने की अपील की.


3:44- इस्लामाबाद में धारा-144 लागू और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी

पुलिस प्रमुख ने बताया कि इस्लामाबाद में स्थिति “सामान्य” है, लेकिन शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


3:35- कोर्ट में पेशी से पहले इमरान ने जताई थी गिरफ्तारी की आशंका

खान ने कहा था मुझे दो कारणों से गिरफ्तार किया जा सकता है.

1. चुनावों की घोषणा होने पर इंशाअल्लाह मुझे प्रचार करने से रोकने के लिए

2. अगर पीडीएम सरकार और उनके संचालकों ने सुप्रीम कोर्ट की बात मानने से इनकार कर दिया और चुनाव कराने पर संविधान का उल्लंघन किया तो मुझे संविधान के समर्थन में सड़क आंदोलन के लिए जनता को जुटाने से रोकने के लिए


3:33- पीटीआई का दावा इमरान के साथ मारपीट की गई.


इमरान के वकील घायल

इमरान की गिरफ्तारी के दौरान इमरान के वकील घायल के घायल होने की भी खबर है. उन्होंने कहा, ‘इमरान खान की कार को घेर लिया गया है.’

पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘वे अभी इमरान खान को प्रताड़ित कर रहे हैं. वे खान साहब को पीट रहे हैं. उन्होंने खान साहब के साथ बहुत कुछ किया है.’ पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इमरान के वकील का वीडियो साझा करते हुए कहा कि वह आईएचसी के बाहर “बुरी तरह से घायल” थे.

बता दें कि इससे पहले इमरान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर के जमान पार्क में उनके घर पर पुलिस की छापेमारी सहित कई असफल प्रयासों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री की नजरबंदी भी की गई थी, जिससे वह सफलतापूर्वक बचने में सफल रहे थे.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बढ़ते मॉब वायलेंस की घटनाओं पर मानवाधिकार आयोग ने गहरी चिंता जताई


 

share & View comments