scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमविदेशपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पहलगाम हमले के जवाब में राजनीतिक एकता की सराहना की

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पहलगाम हमले के जवाब में राजनीतिक एकता की सराहना की

Text Size:

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, दो मई (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद शुक्रवार को अपना पहला बयान जारी करते हुए कहा कि यह बेहद सराहनीय है कि संसद में सभी राजनीतिक दलों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के समर्थन में एक स्वर में बात की है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सीनेटर इरफान सिद्दीकी के साथ यहां हुई बैठक के बाद नवाज (75) ने एक बयान में कहा, ‘‘सांसदों का सामूहिक रुख राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देगा और जनता में एकजुटता की भावना को मजबूत करेगा। यह बेहद सराहनीय है कि संसद में सभी राजनीतिक दलों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के समर्थन में एक स्वर में बात की है।’’

सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के अध्यक्ष ने देश की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए संसद में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव की भी सराहना की।

नवाज ने कहा, ‘‘मतभेद लोकतंत्र की खूबसूरती है। राष्ट्रीय सुरक्षा के महान उद्देश्य के लिए सभी मतभेदों को किनारे रखना एक सराहनीय कदम है।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments