नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान-मंत्री इमरान खान पाकिस्तानी समय के मुताबिक, शुक्रवार शाम चार बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज़ के बाद इमरान खान की पार्टी पीटीआई देश भर में प्रदर्शन भी शुरू करेगी.
तीन नवंबर को इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया था जिसमें उनके पैर में गोली लगी थी. डॉक्टर के मुताबिक अब वह खतरे से बाहर हैं.
हमले के बाद करीबन डेढ़ घंटे तक उनका ऑपरेशन चला. उनके पैर में गोली के कुछ टुकड़े फसे हुए थे जिन्हें अब निकाल दिया गया है. शौकत खानम हॉस्पिटल के डॉ. फैजल सुल्तान के ने कहा, ‘गोली लगने से उनके पैर की हड्डी टिबिया दाहिनी ओर से कट गई है.’
इमरान खान के दोनों पैरों में गोली लगी थी, उनके पैरों में कुल सोलह चोट के निशान थे.
पीएमएल-क्यू के नेता मूनिस इलाही ने ट्वीट कर कहा, ‘पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ठीक हो रहे हैं और पूरे जोश में हैं. उन्होंने जो भी निर्देश दिए है उनका पूरी तरह पालन किया जाएगा.’
We just met PM @ImranKhanPTI . AH he is recovering and in high spirits. He has passed instructions which will be followed fully InshAllah.
— Moonis Elahi (@MoonisElahi6) November 4, 2022
इसके साथ ही इमरान खान की पार्टी आज जुम्मे की नमाज़ के बाद पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन करेगी. इमरान खान के सहयोग में चल रहे प्रदर्शन पीटीआई कार्यकर्ताओं ने कहा ‘नहीं रुकेगा प्रदर्शन, इस्लामाबाद तक जाएंगे.’
इमरान खान के सहयोग में पंजाब बार काउंसिल (पीबीसी) ने अदालतों में न जाने का एक बयान दिया है. वकीलों ने इमरान खान पर हत्या की कोशिश होने पर अदालतों का बहिष्कार किया है.
असद उमर ने कहा ‘जुम्मे की नमाज के बाद होगा पूरे देश में विरोध प्रदर्शन’.
ख्वाजा आसिफ ने आरोप लगाते हुए कहा ‘इमरान खान पर हत्या की कोशिश ‘राजनीतिक उद्देश्यों’ से करवाया गया है’.
इमरान खान पर जानलेवा हमला करने आरोपी की गिरफ़्तारी हो चुकी है.
यह भी पढ़े: विरोध मार्च के दौरान हमले में इमरान को गोली लगी, एक की मौत