scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमविदेशपाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद जेल से अस्पताल ले जाया गया

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद जेल से अस्पताल ले जाया गया

Text Size:

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 17 मई (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार को लाहौर की कोट लखपत जेल से अस्पताल ले जाया गया।

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष कुरैशी को पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (पीआईसी) ले जाया गया, क्योंकि उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें ‘‘सीने में दर्द’’ है।

कुरैशी की बेटी मेहर बानो कुरैशी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मेरे बहादुर बाबा को पीआईसी में निगरानी में रखा गया है। मैं सभी को उनके प्रति चिंता जताने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। कृपया उनके और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें जो अन्यायपूर्ण तरीके से कैद में हैं।’’

कुरैशी के वकील राणा मुदस्सर ने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री को शनिवार सुबह सीने में दर्द हुआ और उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें पीआईसी में भर्ती कराया गया।

इमरान खान की तरह कुरैशी भी नौ मई 2023 के दंगों से जुड़े कई मामलों में अगस्त 2023 से जेल में हैं।

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments